बाराबंकी10दिसम्बर24*14 तारीख को धर्म रक्षा निधि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे विहिप नेता चम्पत राय
बाराबंकी। विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष व श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चंपत राय 14 दिसंबर को जिले में एक संगठनात्मक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होंगे। जिसको लेकर विहिप के जिला मंत्री राहुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 दिसम्बर को जिले में होने वाले धर्म रक्षा निधि पूजन कार्यक्रम में विहिप नेता चम्पत राय बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। बता दें कि राम मंदिर के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर देने वाले विहिप नेता चंपत राय अविवाहित है। जिन्होंने राम मंदिर के लिए जीवन खपा दिया। आपातकाल में उन्हें 18 महीने की जेल भी हुई। चंपत राय सुप्रीम कोर्ट में चली राम मंदिर के मुकदमे की सुनवाई में मुख्य पैरोकार एवं पक्षकार रहे हैं। राम जन्मभूमि के पक्ष में महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाने और सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत करने में उनकी बड़ी भूमिका रही है। राम मंदिर भूमिपूजन समारोह के आयोजन का प्रबंधन भी उन्होंने ही किया था। किसी के अतिरिक्त राम मंदिर का निर्माण कार्य उनकी ही निगरानी में संपन्न हो रहा है।
More Stories
मिर्जापुर11दिसम्बर24*लगातार तीसरे दिन अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर*
मिर्जापुर:11दिसम्बर24*प्रदेश स्तरीय सर्वोत्तम वाहिनी चयन*
पूर्णिया बिहार9दिसंबर24*अधीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम ने दो अभियुक्तों कों कांड में लुटे सामानो के साथ किया गिरफ्तार