बाराबंकी10दिसम्बर24*संत सरकार के नेताओं के उकसावा भाषणों से हो रही हत्याएं : रणधीर सिंह सुमन
बाराबंकी। इस संत सरकार के नेताओं के उकसावा पूर्ण भाषणों की वजह से बहराइच में एक नौजवान की हत्या हो जाती है और संभल में पुलिस द्वारा गोली चलाने से पांच नौजवानों की मृत्यु हो जाती है। प्रदेश में ऑपरेशन लंगड़ा चल रहा है जिसमें नौजवानों को पकड़कर पैरों में गोली मारी जा रही है। जेल में लोग सुरक्षित नहीं है, किसी को जहर पिलाया जा रहा है। हत्याएं हो रही हैं यह आरोप लगाते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य परिषद सदस्य रणधीर सिंह सुमन ने कहा कि इस प्रदेश में न्यायमूर्ति संविधान और कानून के अनुसार ना चलने की बात कहकर कहते हैं कि बहुतसंख्यक वाद के भावनाओं के आधार पर चलना चाहिए। इस दौरान पार्टी के जिला सचिव बृजमोहन वर्मा ने कहा कि अडानी का वारंट अमेरिकी अदालत अमेरिकी अदालत ने भ्रष्टाचार के मामले में किया है,वहीं सरकार भ्रष्टाचार की जांच न करा कर उनके समर्थन में खड़ी है। पार्टी के राज्य परिषद सदस्य प्रवीण कुमार ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में मानवाधिकार का घोर उल्लंघन हो रहा है प्रेस का गला घोटा जा रहा है ।वही पार्टी के कोषाध्यक्ष शिव दर्शन वर्मा ने कहा कि किसान परेशान है नौजवान बेरोजगार है प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है ।कम्युनिस्ट पार्टी किसान सभा के जिला अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने जुलूस भी निकाला और जिलाधिकारी कार्यालय पर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन भी दिया ।प्रदर्शन में राजेंद्र बहादुर सिंह ,श्याम सिंह अंकुर वर्मा, रुबी सिंह चंदेल,अलाउद्दीन, दीपक शर्मा, प्रदीप शर्मा , शिव दर्शन वर्मा,सच्चिदानंद श्रीवास्तव, महेंद्र यादव, राजकुमार वर्मा, अमर सिंह, कल्लू राम, प्रेमचंद , जियालाल वर्मा ,बालकृष्ण शुक्ला, नैमिष सिंह ,धर्मेंद्र शर्मा, जितेंद्र श्रीवास्तव जीतू भैया आदि प्रमुख लोग।
More Stories
मिर्जापुर11दिसम्बर24*लगातार तीसरे दिन अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर*
मिर्जापुर:11दिसम्बर24*प्रदेश स्तरीय सर्वोत्तम वाहिनी चयन*
पूर्णिया बिहार9दिसंबर24*अधीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम ने दो अभियुक्तों कों कांड में लुटे सामानो के साथ किया गिरफ्तार