December 12, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी10दिसम्बर24*टीआई के फटकारने के बाद बस परिचालक की संदिग्ध मौत

बाराबंकी10दिसम्बर24*टीआई के फटकारने के बाद बस परिचालक की संदिग्ध मौत

बाराबंकी10दिसम्बर24*टीआई के फटकारने के बाद बस परिचालक की संदिग्ध मौत

– मृतक परिचालक के पुत्र की तहरीर पर आरोपी टीआई के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

– एसडीएम बोले मामले में मुकदमा दर्ज,जांच के बाद होगी आगे की कार्रवाई

बाराबंकी10दिसम्बर24*टीआई के फटकारने के बाद बस परिचालक की संदिग्ध मौत

बाराबंकी। सिटी रोडवेज बस के परिचालक सुरेश सैनी की टीआई मोहम्मद अशरफ द्वारा फटकारे जाने के बाद बस में बैठने पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिचालक पर आरोप है कि उसने गाड़ी में बैठे आधा दर्जन से अधिक यात्रियों के टिकट नहीं बनाए थे। जिसको लेकर की टीआई द्वारा कड़ी पूछताछ की गई। जिसके बाद परिचालक बस में आकर अपनी सीट पर बैठ गया। जहां उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वहीं बस में बैठे लोगों की माने तो परिचालक की मृत्यु टीआई की फटकार से सदमे के बाद हृदय गति रुक जाने से हुई है। इसके अतिरिक्त यात्रियों ने कहा कि बस में परिचालक के अचानक से अचेत होने पर आरोपी टीआई मौके से अपनी टीम समेत भाग खड़े हुए। जबकि शायद वह अपने साधन से परिचालक को स्थानीय अस्पताल लेकर जाते तो परिचालक की जान बच सकती थी। इस संबंध में मृतक के पुत्र इंद्रेश सैनी ने मसौली कोतवाली में शिकायती पत्र देकर गाड़ी चेकिंग के दौरान टीआई द्वारा मारपीट करने व अवैध वसूली को लेकर धमकी दिए जाने सहित नौकरी हटाने के दबाव बनाने पर पिता की मृत्यु होने का आरोप लगाया है। जिसको लेकर एसडीएम नवाबगंज आर जगत साईं ने बताया कि मृतक परिचालक के पुत्र की तहरीर पर टीआई के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई आगे की जांच के बाद की जाएगी। शहर स्थित पुराने बस अड्डे से अनुबंधित बस संख्या यूपी 41 एटी 2760 सुबह सात बजे टिकैतनगर के लिए निकली। रास्ते में थाना मसौली के पास हाईवे शहाबपुर टोल प्लाजा के पास परिवहन विभाग के टीआई ने चेकिंग के लिए बस को रोक लिया। बस चेकिंग के दौरान परिचालक सुरेश चन्द्र सैनी (58) पुत्र इंद्रेश सैनी निवासी ग्राम जेवरी थाना मसौली की तबियत बिगड़ने लगी। निरिक्षण में टीआई ने बस में आधा दर्जन से अधिक यात्री बगैर टिकट पाए। जिसपर उन्होंने परिचालक सुरेश सैनी को जमकर फटकार लगाई और अंजाम भुगतने की बात कही। अधिकारी से मिली डांट फटकार के बाद परिचालक बस में अपनी सीट पर आकर बैठ गया। इसके बाद वह अचानक से अचेत हो गया। इधर परिचालक के बेहोश होने की जानकारी पर टीआई भी अपनी टीम समेत रफ्फुचक्कर हो गए। तो बस चालक मों आलम गाड़ी मोड़कर परिचालक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा। जहां डाक्टरों ने सुरेश को मृत घोषित कर दिया। डाक्टरों ने उन्हें हार्ट अटैक पड़ी की बात चालक से बताई। जिसकी जानकारी पर बड़ी संख्या में परिचालक व परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। जहां पर सभी ने आरोप लगाया कि परिचालक सुरेश की मौत दी की फटकार के बाद हुई है। अगर टीआई समय रहते परिचालक को स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंचते, तो शायद उसकी जान बच जाती।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.