बाराबंकी1मई24*पड़ोसियों ने गिराई दीवार,पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
बाराबंकी। थाना फतेहपुर अंतर्गत मकान के सामने रास्ता मांगने को लेकर हुए विवाद में पड़ोसियों द्वारा जबरन दीवार गिरा देने के बाद मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें पीड़ित पक्ष सोनू वर्मा उर्फ विक्रम पुत्र श्री राम निवासी बाबूरिया मजरे शेखपुर अलीपुर थाना फतेहपुर तहसील रामनगर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी गई तहरीर में सोनू वर्मा ने कहा है कि वह अपने पैतृक मकान का निर्माण कर रहा था। जहां पड़ोसी देशराज पुत्र राम सिंह व सुनील वर्मा पुत्र राम मनोहर सुरेश वर्मा पुत्र अंबिका प्रसाद सहित राम मनोहर पुत्र जीते एकजुट होकर मेरे मकान के सामने जबरन रास्ता मांगने लगे और मेरी दीवार गिरा दिया। साथ ही विपक्षियों ने धमकी देते हुए कहा है कि तुम्हें जान से भी मार देंगे।
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें