July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी09नवम्बर24*भू-माफियाओं पर चला बुलडोजर अतिक्रमण मुक्त हुई सरकारी जमीन

बाराबंकी09नवम्बर24*भू-माफियाओं पर चला बुलडोजर अतिक्रमण मुक्त हुई सरकारी जमीन

बाराबंकी09नवम्बर24*भू-माफियाओं पर चला बुलडोजर अतिक्रमण मुक्त हुई सरकारी जमीन

– जिला प्रशासन गंभीरता से कराए जांच तो मुक्त हो सकती हैं तमाम सरकारी जमीने

बाराबंकी। ग्राम सभा की शासकीय भूमियों को समाहित कर उनकी प्लाटिंग किए जाने का मामला सामने आया है। जिसकी जानकारी होने पर तहसील प्रशासन ने इसकी जांच कराई। मामला सही पाए जाने पर सरकारी भूमि पर प्लाटिंग करने वाले भू-माफियाओं पर जिला प्रशासन ने कड़ी कार्यवाही करते हुए किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर से मुक्त कराया। बता दें कि तहसील नवाबगंज के ग्राम पल्हरी में राइजिंग ब्रदर्स रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड व ग्राम प्रतापगढ़ में अर्बन डोर इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड नाम से प्लाटिंग हो रही है। लाइटिंग करने वालों ने सरकारी जमीन की भी फ्लर्टिंग कर डाली। मामले की जानकारी होने पर एसडीएम नवाबगंज आर जगत साईं ने मामले की जांच कराई। जिसमें मामला सही पाए जाने पर शनिवार को एसडीएम ने बुलडोजर की मदद से अतिक्रमण की गई सरकारी भूमि को मुक्त कराया। साथ ही जिला प्रशासन ने अपील की है कि जिन्होंने आवासीय उपयोग के लिए जमीन खरीदी है अथवा खरीदना चाहते है। तो वह सर्वप्रथम तहसील से उक्त जमीन का सत्यापन करवा लें। जानकारी के मुताबिक यह ऐसा पहला मामला नहीं है। जहां पर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर प्लाटिंग की जा रही हो। जिले में इस तरह की प्लेटिंग का कार्य धड़ल्ले से जारी है। जिसकी शिकायत भी की गई थी। लेकिन जब यह गोरख धंधा नहीं रुका तब वर्ष 2018 में जगजीवन दास सतनाम सेवा के ट्रस्ट ने इसी बात को लेकर जनहित याचिका दायर की गई। जिला प्रशासन यदि गंभीरता से जांच करें तो अभी भी तमाम सरकारी जमीने मुक्त कराई जा सकती है, जोकि अतिक्रमण की जद में है।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.