December 12, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी09दिसम्बर24*गौहत्यारों की गाय तस्करी करते समय पुलिस से हुई मुठभेड़ जवाबी फायरिंग में 7गिरफ्तार।

बाराबंकी09दिसम्बर24*गौहत्यारों की गाय तस्करी करते समय पुलिस से हुई मुठभेड़ जवाबी फायरिंग में 7गिरफ्तार।

बाराबंकी09दिसम्बर24*गौहत्यारों की गाय तस्करी करते समय पुलिस से हुई मुठभेड़ जवाबी फायरिंग में 7गिरफ्तार।

बाराबंकी से शोभित शुक्ला की रिपोर्ट यूपीआजतक

#Barabanki के सतरिख इलाके के कमरपुर गौरियाघाट रोड पर स्थित मां डेरी दूध के पास बीती रात गौहत्यारों की गाय तस्करी करते समय पुलिस से हुई मुठभेड़ जवाबी फायरिंग में सीतापुर जिले का निवासी शातिर गौहत्यारे मोहम्मद सरवर और बेलहरा निवासी गुफरान घायल जबकि उनके 5 अन्य साथी सहित 7 गिरफ्तार

गिरफ्तारों में बाराबंकी के असंद्रा थाना क्षेत्र के सरैयां गांव निवासी इरफान s/o अजमेरी, मो0 उमर उर्फ गुल्जारी पुत्र गुलाम रसूल निवासी लोधौरा वाजिद अली मौजा केदारपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर , नवीजान पुत्र रियासत निवासी बेलहरा थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी, मो0 अजीज पुत्र मो0 रईश निवासी बेलहरा थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी शामिल है

शर्म को बात है कि इन अभियुक्तों के अंकुल गुप्ता पुत्र मुन्ना लाल गुप्ता सीतापुर के लोधौरा वाजिद अली मौजा केदारपुर का रहने वाला एक हिंदू युवक भी शामिल है ।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.