बाराबंकी09अप्रैल25*68वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन किया गया।
आज दिनांक 9/04/2025 को, 68वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25, अंडर-19 फुटबॉल टीम में चयनित पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, बाराबंकी की पांच बालिकाओं/ खिलाड़ियों, सारा मुबीन (गोलकीपर),मनीषा मिश्रा (राइट विंग),आस्था वर्मा, अनन्या वर्मा व पूर्ति सिंह (डिफेंडर) को माला पहनाकर एवं ट्रैक सूट देकर शुभकामनाओं सहित दिनांक 15 अप्रैल से 21 अप्रैल 2025 तक इम्फाल मणिपुर में आयोजित हो रही राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए रवाना किया गया। राज्य स्तरीय फुटबॉल टीम में चयनित सभी खिलाड़ियों को ट्रैक सूट और माला पहनाकर जिला विद्यालय निरीक्षक,बाराबंकी श्री ओ पी त्रिपाठी और लेखाधिकारी ,बाराबंकी श्री संतोष कुमार मौर्य ने उत्साहवर्धन किया और बच्चियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने छात्राओं की उपलब्धि को गर्व का पल बताया गया और खिलाड़ियों से पूरे जज्बा और साहस के साथ खेल भावना से खेलने का संदेश दिया गया।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नंदिता सिंह और क्रीड़ा प्रभारी श्रीमती मनोरमा चौरसिया भी उपस्थित रहीं।
More Stories
बिहार 16अप्रैल25*पॉलिटिक्स: ‘बिहार में चुनाव की तैयारी
आजमगढ़ 16अप्रैल25* अखिलेश यादव का बड़ा बयान:
अलीगढ़16अप्रैल25* वाला मामला रिश्ते में बदल गया