बाराबंकी09अप्रैल24*विद्यालय समय परिवर्तन की मांग को लेकर शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन
बाराबंकी। जिले के उ0प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव कुमार पांडेय को सौंपा है। ज्ञापन में की गई भीषण गर्मी एवं अत्यधिक लूं के कारण समय परिवर्तन की मांग पर प्रत्येक दशा में समय परिवर्तन करने का आश्वासन दिया गया ।शेष विन्दुओं पर भी सकारात्मक आश्वासन माननीय द्वारा दिया गया है। शिक्षक प्रशिक्षण का अवशेष धनराशि शीघ्र ही खातों में प्रेषित कर दी जाएगी, ऐसा आश्वासन महोदय द्वारा मिला है। कन्वर्जन कास्ट की धनराशि के सम्बन्ध में शीघ्र ही पत्र जारी किया जाएगा। इस मौके पर ज्ञापन देने वालों में मो0इखलाक महामंत्री, रविवाला सिंह कोषाध्यक्ष,शेर सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष,विनीत राय आय व्यय निरीक्षक, सल्पूराम संयुक्त मंत्री, अनिल कुमार अध्यक्ष फतेहपुर, तथा नीरज श्रीवास्तव, सत्यदेव सिंह मंत्री,आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।