बाराबंकी09अगस्त**अरविंद कुमार सिंह गोप जी ने नीलकंठेशवर मंदिर नरॉली पहुंच कर भोले नाथ के दर्शन किए*
मेराज अहमद
आज दिनांक 08 अगस्त 2022 को जनपद बाराबंकी के अन्तर्गत विधान सभा क्षेत्र हैदरगढ़ के अन्तर्गत ग्राम नरौली स्थित सिद्ध स्थान नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर पर श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार को समाजवादी पार्टी के हरदिल अजीज नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप जी ने पहुंच कर भोले नाथ के दर्शन किए।और विधिवत पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया।
श्री अरविंद सिंह गोप ने जलाभिषेक के उपरान्त कहा कि
*मै आप सभी प्रदेश और क्षेत्र वासियों को श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार एवं रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित करता हूं*
और आगे कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुझे आखरी सोमवार को नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर पर जलाभिषेक करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है यह भोले नाथ की कृपा ही है।इतने सिद्ध स्थान पर बुला लेता है।हम बाबा भोले नाथ से प्रार्थना करते हैं कि हमारे देश में खुशहाली का वातावरण बने, एकता और भाईचारा एवं अमन चैन कायम रहे। ऐसी मेरी कामना है।
उन्होंने कहा कि श्रावण मास का यह आखरी सोमवार है जगह जगह पर दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है हर तरफ हर हर महादेव के जयकारे गूंज रहे हैं सभी दर्शनार्थियों की बाबा भोले नाथ मनोकामना पूरी करे। हर हर महादेव।
इस मौके पर मौजूद लोगों में पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, पूर्व अध्यक्ष डा कुलदीप सिंह, अजय वर्मा बबलू,यशवंत सिंह यादव, हशमत अली गुड्डू, संजय सिंह एडवोकेट, आकाश यादव,सानू राठौर,अर्जुन सिंह,,अय्यूब कुरैशी,राजू सिंह,कुल्लूर सिंह, पवन जैन, युवराज सिंह, पिंकू सिंह पूर्व डीडीसी, अलगू सिंह प्रधान,फारूक कुरैशी, अखिलेश सिंह चेयरमैन,जतिन चौधरी,निर्भय सिंह, मेराज अहमद आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।
More Stories
अयोध्या2ओO *टेढ़ी बाजार से पोस्ट ऑफिस तक मार्ग होगा चौड़ा*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *बरिया घाट पर कांवरियों को 19 जुलाई को शाम 4:00 बजे से किया जाएगा नाश्ते का वितरण*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *तहसील सदर में कुल 14 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई*