बाराबंकी08दिसम्बर24*छात्र राजनीति के प्रखर नेता थे जस्टिस हैदर अब्बास रज़ा : गोप
जस्टिस हैदर अब्बास रज़ा के निधन पर गांधी भवन हुई शोकसभा, जताया दुःख
बाराबंकी। इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस और उत्तराखंड के लोकायुक्त रहे जस्टिस हैदर अब्बास रज़ा के निधन पर गांधी भवन में शोकसभा आयोजित हुई। इस मौके पर गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट के अध्यक्ष राजनाथ शर्मा ने न्यायपालिका में जस्टिस हैदर अब्बास रज़ा के उल्लेखनीय योगदान को याद करते हुए निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। श्री शर्मा ने बताया कि जस्टिस हैदर अब्बास रज़ा के जाने से देश ने एक प्रख्यात न्यायविद् और आदर्श व्यक्तित्व खो दिया है। जस्टिस रज़ा को उनके न्यायिक योगदान और लोकायुक्त के रूप में उनकी निष्पक्ष सेवाओं के लिए हमेशा याद किया जाएगा। श्री शर्मा ने कहा कि जस्टिस हैदर अब्बास ने कई महत्वपूर्ण मामलों के समाधान में अमिट छाप छोड़ी है। उनका बाराबंकी के गांधी भवन और गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट की गतिविधियों से सीधा जुड़ाव रहा। वह भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश का महासंघ बने सम्मेलनों में शामिल होते रहे है। वह भारत पाक महासंघ के पक्षधर ही नहीं बल्कि बंटवारे में हुए नरसंहार के विरोधी भी थे। पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविन्द कुमार सिंह गोप ने कहा कि जस्टिस हैदर अब्बास रज़ा ने छात्र राजनीति के प्रखर नेता थे। उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से वकालत की पढ़ाई पूरी की। लखनऊ विश्वविद्यालय में वह छात्रसंघ अध्यक्ष भी रहे, जहां उन्होंने छात्रों से जुड़े मुद्दों उठाया ही नहीं बल्कि आन्दोलनरत रहते हुए जेल गए। उनके समकालीन छात्रों में अमीर हैदर, इब्ने हसन, श्याम लाल बाजपेई, अब्दुल मन्नान, सुरेन्द्र विक्रम सिंह, पं. राम औतार दीक्षित, सत्यदेव त्रिपाठी, सैय्यद शिब्ते रज़ी, जितेन्द्र अग्निहोत्री आदि शमिल थे। वरिष्ठ अधिवक्ता अमीर हैदर ने कहा कि जस्टिस रज़ा मेरे सहपाठी थे। छात्र जीवन से ही उनका साम्यवादी आन्दोलन से जुड़ाव रहा। साल 1953 में मैं षिया कॉलेज का अध्यक्ष था और हैदर अब्बास जुबली कॉलेज के अध्यक्ष थे तभी छात्रों की बढ़ी फीस पर एक बड़ा आन्दोलन हुआ, जिसके बाद फीस माफ हुई। हैदर अब्बास कांग्रेस के लखनऊ शहर अध्यक्ष रहे। उनका जन्म जौनपुर में हुआ लेकिन वह लखनऊ के प्रतिष्ठित व्यक्तियों में शामिल थे। इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक सरवर अली खान, शिव शंकर शुक्ला, विनय कुमार सिंह, मृत्युंजय शर्मा, पाटेश्वरी प्रसाद, साकेत मौर्य, सत्यवान वर्मा, विनोद भारती, नीरज दूबे, राजू सिंह, राजेश यादव, प्रशान्त पाण्डेय, रणंजय शर्मा आदि कई लोग मौजूद रहे।
More Stories
मिर्जापुर11दिसम्बर24*लगातार तीसरे दिन अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर*
मिर्जापुर:11दिसम्बर24*प्रदेश स्तरीय सर्वोत्तम वाहिनी चयन*
पूर्णिया बिहार9दिसंबर24*अधीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम ने दो अभियुक्तों कों कांड में लुटे सामानो के साथ किया गिरफ्तार