बाराबंकी07.04.2025*सायबर फ्रॉड द्वारा ठगी किया हुआ 1,19,635 रुपये वापस कराया।
बाराबंकी से शोभित शुक्ला की रिपोर्ट यूपीआजतक
*फर्जी बैंक अधिकारी बनकर बैंक में KYC अपडेट कराने व फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर डराधमका कर वीडियो के नाम पर साइबर फ्रॉड किए जाने के सम्बन्ध में साइबर सेल, बाराबंकी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए कुल 1,19,635 /- धनराशि को वापस कराया गया-*
साइबर सेल, जनपद बाराबंकी को ऑनलाइन शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें आवेदक आजम पुत्र मोहम्मद वसीम ग्राम व पोस्ट मोहसंड थाना कोतवाली जनपद बाराबंकी के साथ साइबर अपराधियों द्वारा बैंक में KYC अपडेट कराने के नाम पर 1,00,000/- रूपये का फ्रॉड, व आवेदिका थाना जहाँगीराबाद निवासी एक महिला से फर्जी पुलिस अधिकारी बन डरा-धमका कर साइबर अपराधियों द्वारा 19,635/- रूपये का साइबर फ्रॉड किए जाने का उल्लेख किया गया।
संदर्भित प्रकरण में तत्काल साइबर क्राइम थाना द्वारा साइबर तकनीकी का प्रयोग कर संबंधित मर्चेंट से सम्पर्क कर दोनों आवेदकों की सम्पूर्ण धनराशि कुल 1,19,635 /- रूपये आवेदकों के खाते में वापस कराया गया।
*पुलिस टीम-*
1. निरीक्षक श्री संजीव कुमार यादव प्रभारी साइबर थाना जनपद बाराबंकी
2. उ0नि0 श्री इफ़लाक़ अहमद ख़ान साइबर सेल बाराबंकी
3. हे0का0 नीरज यादव साइबर सेल
4. का0 राजन यादव, का0 अभिषेक चपराणा, का0 सुधाकर सिंह भदौरिया साइबर सेल
5. का0 पंकज सिंह, का0 अनुराग सिंह साइबर थाना बाराबंकी
More Stories
रोहतास16अक्टूबर25*पंजाब के भटके वरिष्ठ व्यक्ति को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया*
इन्दौर16अक्टूबर25*इंदौर में किन्नर से रेप!*
भोपाल16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें