बाराबंकी06अगस्त*सिविल सर्विसेज चयन /ट्रायल के जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन
मेराज अहमद
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
6 अगस्त
*प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों के 2 दर्जन से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया
खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा राज्य कर्मचारियों के लिए आयोजित यूपी सिविल सर्विसेज चयन /ट्रायल के जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन आज शनिवार को स्थानीय केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों के 2 दर्जन से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
यह जानकारी देते हुए यूपी सिविल सर्विसेज प्लेयर्स एसोसिएशन बाराबंकी के जिला अध्यक्ष डॉ आर पी सिंह बिसेन ने बताया कि चयनित सभी खिलाड़ी दिनांक 10 एवं 11 अगस्त 2022 को मंडल स्तरीय प्रतियोगिता जो जनपद अयोध्या में संपन्न होगी, में प्रतिभाग करेंगे। आज की प्रतियोगिता में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से डॉ आर पी सिंह विसेन, डा मुकुन्द पटेल, डॉ कमल कुमार सिंह, डॉ मनोज दुबे, डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह, डॉ सुरेंद्र सिंह, डॉ रमेश चंद्र वर्मा तथा डॉ गफ्फार हसन ने हिस्सा लिया । सिंचाई विभाग से राममिलन, विमल कुमार, मोहम्मद आदिल आदि खिलाड़ियों ने भाग लिया।न्यायिक विभाग से दिलीप कुमार, पशुपालन विभाग से गौरव वर्मा, बलवीर सिंह, क्रीड़ा विभाग से गौतम दास तथा अन्य विभागों के कई राज्य कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता की समाप्ति पर यूपी सिविल सर्विसेज प्लेयर्स एसोसिएशन के जिला महामंत्री डॉ कमल कुमार सिंह ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को धन्यवाद देते हुए हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्ति की।
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।