December 12, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी05दिसम्बर24*दंगल प्रतियोगिता के अंतिम दिवस देश विदेश के नामचीन पहलवानों ने की जोर आजमाइश*

बाराबंकी05दिसम्बर24*दंगल प्रतियोगिता के अंतिम दिवस देश विदेश के नामचीन पहलवानों ने की जोर आजमाइश*

बाराबंकी05दिसम्बर24*दंगल प्रतियोगिता के अंतिम दिवस देश विदेश के नामचीन पहलवानों ने की जोर आजमाइश*

महादेवा महोत्सव में दंगल प्रतियोगिता के अंतिम दिवस देश विदेश के नामचीन पहलवानों ने की जोर आजमाइश*

*21हजार की नामी कुश्ती में दिल्ली के पहलवान बलवान ने बग्गा पहलवान पंजाब को दी पटकनी*

बाराबंकी, 05 दिसंबर। महादेवा महोत्सव के अंतिम दिवस दंगल प्रतियोगिता में एक दर्जन कुश्तिया हुई जिसमें देश व विदेश के नामचीन पहलवानों ने जीत हार के लिये जोर आजमाइश की। दंगल की आखरी रोमांचक कुश्ती 21हजार की बग्गा पहलवान पंजाब व बलवान पहलवान दिल्ली के बीच हुई जिसमें हुए रोमांचक मुकाबले में बलवान पहलवान ने बग्गा को पटखनी देखकर जीत हासिल की। दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी व विशिष्ट अतिथि नायब तहसीलदार सैयद तहजीब हैदर व बाबा मुरारी दास ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। पहली कुश्ती मोनू पहलवान राजस्थान व मोहम्मद फैजल गनी जम्मू कश्मीर के मध्य हुई जिसमें कांटे के मुकाबले में मो0 फैजल गनी ने बाजी मारी। दूसरा मुकाबला बाबा योगेंद्र दास हनुमानगढी अयोध्या व ठाकुर पहलवान चंबल के बीच हुआ जिसमें बाबा योगेंद्र दास ने ठाकुर पहलवान को पटखनी दी। तीसरी कुश्ती शंकर थापा नेपाल व सुरेंद्र राजस्थान के बीच हुई जिसमें शंकर थापा ने सुरेंद्र को चारों खाने चित किया। चौथा मुकाबला मनोज पहलवान गाज़ीपुर व मोनू पहलवान राजस्थान के बीच हुआ जिसमें विनोद पहलवान ने बाजी मारी।पांचवा मुकाबला भीम पहलवान चंबल व कृष्णकांत नंदिनी नगर गोंडा के बीच में हुआ जिसमें कांटे की टक्कर रही तथा कुश्ती बराबर पर छूटी। छठी कुश्ती बाबा नागेंद्र दास अयोध्या व भीम पहलवान चंबल के बीच हुआ जिसमें बाबा नागेंद्र दास ने फ़तेह हासिल की। सातवीं कुश्ती सोनू पहलवान पंजाब व बॉबी मिश्रा लखनऊ के बीच हुई जिसमें बॉबी मिश्रा ने जीत हासिल की। आठवां मुकाबला मनजीत चंबल व अशोक दिल्ली के बीच हुआ जिसमें मनजीत ने मुकाबला जीता। इसके बाद मुशर्रफ बाराबंकी व बलबीर रामनगर के बीच हुआ जिसमें बालवीर ने बाजी मारी। दसवीं कुश्ती शंकर थापा नेपाल व फैजल गनी जम्मू के बीच हुई जिस मुकाबले में शंकर थापा नेपाल ने बाजी मारी, 11वां मुकाबला बाबा योगेंद्र दास अयोध्या व शंकर थापा के बीच में हुआ जिसमें बाबा योगेंद्र दास विजयी रहे और 21सौ का इनाम जीता, बारहवीं आखिरी रोमांचक कुश्ती बग्गा पहलवान पंजाब व बलवान दिल्ली के बीच में हुई जिसमें बलवान ने बग्गा को चारों खाने चित कर 21 हजार का इनाम जीता। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक शरद कुमार अवस्थी, ब्लॉक प्रमुख सूरतगंज प्रतिनिधि शेखर हयारण व दंगल के संयोजक बाबा सौरभ दास ने पत्रकारों व सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर अंजाम देने वाले पुलिस कर्मियों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मोहित अवस्थी बीडीसी नानमुन शुक्ला, डॉ रामानंद वर्मा, श्यामू अवस्थी, सुरेंद्र सिंह, सोनू प्रधान लवकुश मिश्रा, उमेश मिश्रा, दीन मोहम्मद, मोनू तिवारी, अनन्त राम यादव सहित भारी संख्या में दंगल प्रेमी मौजूद रहे। रेफरी की भूमिका बाबा गुरचरण दास अयोध्या ने निभाई।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.