बाराबंकी02अप्रैल24*पलट गई छात्र-छात्राओं से भरी तेज रफ्तार बस,3 छात्राओं सहित बस कंडेक्टर की दर्दनाक मौत
बाराबंकी। थाना देवा के ग्राम सलारपुर में बाइक सवार को बचाने के चक्कर में छात्र-छात्राओं से भरी एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। अचानक हुए इस हादसे से बस में मौजूद 3 छात्राओं और बस के कंडेक्टर की मौत हो गई।वहीं हादसे में 3 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उनकी हालत ठीक है। अन्य बस सवार 25 छात्रों को हल्की-फुल्की चोटें आई है। जिनका नजदीकी सीएचसी पर उपचार कर उन्हें अन्य वाहनों से घर भेज दिया गया है। यह जानकारी एसपी दिनेश कुमार सिंह ने दी है। जानकारी के मुताबिक जिले के देवा कोतवाली के सलारपुर गांव के पास अचानक आए एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में एक तेजरफ्तार बस का चालक स्टेयरिंग से संतुलन खो बैठा। जिससे तेज रफ्तार बस लहराते हुए सड़क किनारे पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में 3 छात्राओं सहित बस के कंडेक्टर की मौत हो गई। हादसे के बाद 3 छात्र लखनऊ के मेडिकल कालेज और 3 छात्र जिला अस्पताल में भर्ती है। वहीं बस सवार अन्य 25 छात्र भी ठीक है। यह बस सूरतगंज ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय हरक्का की है। विभाग की ओर से शैक्षिक भ्रमण पर लखनऊ के चिड़ियाघर व अन्य स्थानों पर सुबह गए थे, शाम को यह बस वापसी कर रही थी। लेकिन रास्ते में दर्दनाक हादसा हो गया।
*मृतकों के नाम पता-*
1. बस परिचालक सुफियान पुत्र रिजवान निवासी सिद्धौर थाना असन्द्रा.
2. कामिनी उम्र 14 वर्ष निवासी मदरहा थाना मोहम्मदपुर खाला.
3. हिमांशी उम्र 18 वर्ष निवासी पर्वतपुर थाना मोहम्मदपुर खाला.
4. शुभी उम्र 16 वर्ष पर्वतपुर थाना मोहम्मदपुर खाला
*मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर घायलों के नाम पता-*
1. अजय कुमार पुत्र रामसागर उम्र 13 वर्ष निवासी लोइलीपुरवा
2. प्रदीप पुत्र राजेन्द्र प्रसाद उम्र 25 वर्ष निवासी कादिरपुर थाना जहांगीराबाद
3. ज्योति पाण्डेय पुत्री जयनाथ पाण्डेय उम्र 11 वर्ष निवासिनी पण्डितपुरवा थाना मोहम्मदपुर खाला
*जिला अस्पताल बाराबंकी में उपचाराधीन-*
1. गुलशन पुत्र कृष्ण बिहारी उम्र 13 वर्ष निवासी पर्वतपुर थ
2. छोटू पुत्र राजकुमार उम्र 08 वर्ष निवासी पर्वतपुर.
3. रागिनी पुत्री कृष्ण बिहारी उम्र 13 वर्ष निवासिनी पर्वतपुर थाना मोहम्मदपुर खाला.
More Stories
मथुरा7अगस्त 2025 बलदेव विधानसभा स्थित गढ़ी नंदू गांव में सड़क के नाम पर कीचड़ का ढेर*
मथुरा 8अगस्त 2025अखिल भारत हिंन्दू महासभा मथुरा द्वारा परिचय गोष्ठी।*
मथुरा 8अगस्त 2025तिरंगा यात्रा की सफलता को लेकर मथुरा में हुई पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक