July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी02अगस्त24*प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन (एग्रीजंक्शन) योजनान्तर्गत 42 आवेदकों का किया गया चयन*

बाराबंकी02अगस्त24*प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन (एग्रीजंक्शन) योजनान्तर्गत 42 आवेदकों का किया गया चयन*

बाराबंकी02अगस्त24*प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन (एग्रीजंक्शन) योजनान्तर्गत 42 आवेदकों का किया गया चयन*
——————————
बाराबंकी। प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन (एग्रीजंक्शन) योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 में प्राप्त 42 लक्ष्य के सापेक्ष इच्छुक कृषि स्नातकों से दिनांक 15-07-2024 तक आवेदन प्राप्त किये गये, जिसमें कुल 114 आवेदन प्राप्त हुये। प्राप्त आवेदनों का विकासखण्डवार सूचीबद्ध कर शासनादेश के अनुरुप 40 वर्ष की सीमान्तर्गत अधिक उम्र वाले आवेदक की प्राथमिकता के आधार पर कुल 42 आवेदकों का चयन किया गया है एवं शेष प्रतीक्षा सूची में हैं। यह जानकारी उप कृषि निदेशक श्री श्रवण कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि विकास खण्ड बंकी, देवा एवं पूरेडलई से 02-02 जबकि अन्य विकास खण्डों से 03 आवेदकों का चयन किया गया है। चयन सूची उप कृषि निदेशक, बाराबंकी कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा है। साथ ही चयनित आवेदकों को दूरभाष एवं whatsapp के माध्यम से भी सूचना दे दी गई है। चयनित आवेदकों द्वारा 15 दिवस के अन्दर शपथ-पत्र न उपलब्ध कराने की दशा में उनका चयन स्वतः निरस्त कर प्रतीक्षासूची के आवेदक का चयन कर लिया जायेगा।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.