बाराबंकी 31 मार्च 24*प्रत्येक वर्ष भांति हर्षोल्लास से हुआ श्याम महोत्सव का आगाज
जैदपुर-बाराबंकी। जिले के कस्बा रसौली में प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी बड़े हर्षोल्लास के साथ श्री श्याम महोत्सव का आगाज हुआ। होली के अवसर पर श्याम महोत्सव दोनों का संगम काफी हर्षोल्लास पूर्ण रहा जिसमें फूलों की होली खेली गई। मां उजली देवी कीर्तन मंडल के आकाश गुप्ता फतेहपुर ने श्री गणेश वंदना के साथ श्री श्याम महोत्सव का शुभारंभ किया वही पंकज निगम गोण्डा ने श्याम भक्तों को खूब नचाया और अनन्त मिश्रा बरेली की आवाज के जादू को लोगों ने पसंद किया।बेटू चंचल के भजनों पर भक्त लोग काफी थिरके। वही कार्यक्रम में बाबा का आलोकित सिंगार निरंतर वर्षा फूलों से होली और छप्पन भोग का प्रसाद वितरण विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। इस मौके पर श्री दुर्गा पूजा, महाकाल कांवरिया संघ,श्री श्याम परिवार सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ श्री श्याम प्रेमी भक्त मौजूद रहे।
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*