July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी 25 जून 24*29वीं अन्तर्जनपदीय महिला व पुरुष प्रतियोगिता में लखनऊ व बाराबंकी ने मारी बाजी

बाराबंकी 25 जून 24*29वीं अन्तर्जनपदीय महिला व पुरुष प्रतियोगिता में लखनऊ व बाराबंकी ने मारी बाजी

बाराबंकी 25 जून 24*29वीं अन्तर्जनपदीय महिला व पुरुष प्रतियोगिता में लखनऊ व बाराबंकी ने मारी बाजी

– एसपी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर दिए बेहतर प्रदर्शन के टिप्स

बाराबंकी। शहर की पुलिस लाइन परिसर में आयोजित लखनऊ जोन की 29वीं अन्तर्जनपदीय महिला व पुरुष प्रतियोगिता 2024 का शुभारंभ मंगलवार को एसपी दिनेश कुमार सिंह द्वारा किया गया।इसमें कुश्ती, बॉक्सिंग, बॉडीबिल्डिंग व आर्म रैसलिंग की प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। यहां सर्वप्रथम एसपी ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया फिर उनका उत्साह वर्धन किया और उन्हें प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के टिप्स दिए। इस दौरान उनके साथ एएसपी उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा व एएसपी दक्षिणी डॉक्टर अखिलेश नारायण सिंह सहित प्रतिसार निरीक्षक व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। बता दें कि इस प्रतियोगिता में लखनऊ जोन के जनपद खीरी, अमेठी, सुलतानपुर, सीतापुर, रायबरेली, उन्नाव, हरदोई, बाराबंकी, अम्बेडकरनगर, अयोध्या एवं लखनऊ कमिश्नरेट की कुल 11 टीमों ने प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह एवं मनोयोग से भाग लिया एवं अच्छे अनुशासन का परिचय देते हुये प्रतियोगिता को सकुशल सम्पन्न कराने में अहम भूमिका निभाई।कुश्ती (महिला) प्रतियोगिता में लखनऊ कमिश्नरेट प्रथम स्थान व बाराबंकी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कुश्ती (पुरुष) प्रतियोगिता में लखनऊ कमिश्नरेट प्रथम स्थान व बाराबंकी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बाक्सिंग (महिला) प्रतियोगिता में लखनऊ कमिश्नरेट ने प्रथम स्थान व बाराबंकी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बाक्सिंग (पुरूष) प्रतियोगिता में लखनऊ कमिश्नरेट प्रथम स्थान व बाराबंकी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आर्म रेसलिंग (पुरुष) प्रतियोगिता में अम्बेडकरनगर ने प्रथम स्थान व लखनऊ कमिश्नरेट ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसीतरह आर्म रेसलिंग (महिला) प्रतियोगिता में लखनऊ कमिश्नरेट प्रथम स्थान व बाराबंकी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.