July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी 25 जून 24*जागरूकता कार्यक्रम में छात्रों ने लिया नशा मुक्ति का संकल्प

बाराबंकी 25 जून 24*जागरूकता कार्यक्रम में छात्रों ने लिया नशा मुक्ति का संकल्प

बाराबंकी 25 जून 24*जागरूकता कार्यक्रम में छात्रों ने लिया नशा मुक्ति का संकल्प

– स्टूडेंट्स नशे से बचे और अपने परिवार के सदस्यों को रोके

बाराबंकी। भारत सरकार के नशा मुक्त भारत अभियान सेल द्वारा नशा मुक्त पखवाड़ा मनाए जाने के निर्देश पर मंगलवार को शहर के सेठ विशंभर नाथ इंस्टीट्यूट में बंशगोपाल राष्ट्रीय पुनर्वास ट्रस्ट व जिला समाज कल्याण विभाग ने जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। उक्त कार्यक्रम जिला समाज कल्याण अधिकारी एसपी सिंह के निर्देश पर आयोजित किया गया। ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजसेवी नागेश पटेल ने सम्पूर्ण विश्व में नशे से हो रही मौतों के आंकड़े से भारत में नशे से होनी वाली मौतों के आंकड़े के बारे में विस्तृत जानकारी दी। पटेल ने बताया कि विश्व में केवल शराब से ही प्रतिवर्ष तीन मिलियन मौते होती है। जो कुल होने वाली मौतों का 5.3% है।भारत में 20 से 29 आयु वर्ग के लोग 13.5% शराब के जद मे है जो निकल ही भी नहीं पा रहे हैं । तंबाकू सेवन से प्रतिवर्ष विश्वभर में 8 मिलियन मौते होती है, वही गैर धूम्रपान अर्थात इंजेक्शन ड्रग आदि से 3 मिलियन मौते होती है। भारत में प्रतिवर्ष 8 लाख मौतें तंबाकू सेवन से होती है। भारत में तंबाकू सेवन जहां पुरुष 36.7% है और महिलाएं 7.8% तंबाकू का सेवन करती है। नागेश पटेल ने बताया कि जहां दुनिया में 1.2 बिलियन ड्रग उपयोगकर्ता है वही भारत में ही 8.4 मिलियन है। जो भयावाह है। सेठ विशंभर नाथ इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर मनीष निगम ने कहा की स्टूडेंट्स नशे से बचे और अपने परिवार के सदस्यों की इसमें जाने से रोके जो अपनी जिंदगी को इस झूठे फैशन से बर्बाद कर रहे है। नागेश पटेल ने समस्त स्टाफ और उपस्थित छात्रों को नशा मुक्त का संकल्प दिलाया । इस मौके पर ट्रस्ट टीम से रंजीता जयसवाल, दीक्षा त्रिवेदी, चांदनी वर्मा तथा समाजसेवी दिनेश वर्मा सहित कॉलेज स्टॉफ सहित समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रही।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.