बाराबंकी 20 अप्रैल 24*शातिर तस्कर गिरफ्तार, 6 किलो 300 ग्राम पोस्ता का छिलका बरामद
बाराबंकी। थाना असन्द्रा पुलिस ने एक शातिर मादक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास 06 किलो 300 ग्राम अवैध पोस्ता छिलका बरामद किया है। बता दें कि पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अपराध एवं अपराधियों सहित मादक तस्करों के विरुद्ध सघन अभियान चला रही है। जिसके क्रम में शनिवार को थाना असन्द्रा पुलिस ने मैनुअल एन्टेलीजेन्स के आधार पर अभियुक्त लक्ष्मी पुत्र जगप्रसाद निवासी नैपुरा घाट मजरे जलालपुर थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी को 06 किलो 300 ग्राम अवैध पोस्ता छिलका के साथ बाजपुर तिराहा के पास से गिरफ्तार किया है।
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*