बाराबंकी 20 अप्रैल 24*मंदिर को तोड़कर मलबे से बनाई मस्जिद : जिला मंत्री
रामनगर-बाराबंकी। सम्राट विक्रमादित्य ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर को बाबर के सेनापति मीर बाकी ने सन् 1528 में हिंदू मान बिंदुओं को नष्ट करने एवं हिंदू समाज को अपमानित करने के लिए मंदिर को तोड़कर उसके मलबे से मस्जिद बनाई। उक्त बातें शनिवार को रामनगर प्रखंड में विहिप द्वारा आयोजित रामोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला मंत्री राहुल कुमार वर्मा ने कही। बोले कि भगवान श्री राम सामाजिक समरसता के प्रतीक थे। निषाद राज को गले लगाया और भीलनी के झूठे बेर खाए। वानर भालू आदि को संगठित किया। गिद्धराज जटायु को गले लगाया और उन्हें पिता तुल्य मानकर अंत्येष्टि की। पूज्य साधु संतों के आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन तथा जागृत हिंदू समाज के लगभग 500 वर्षों के लंबे संघर्ष,चार लाख से अधिक बलिदान एवं 76 लड़ाइयां के बाद श्री राम जन्मभूमि पर दिव्य भव्य मंदिर बनकर तैयार है। जिसमें 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक क्षण का संपूर्ण विश्व साक्षी बना है। समरसता के प्रतीक,आदर्श भाई,आदर्श पति,आदर्श पुत्र आदर्श संगठन व आदर्श राजा के रूप में प्रभु श्री राम ने मर्यादित जीवन वितित किया। इस मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ता वीरेंद्र वर्मा सचिन वर्मा जीवा वर्मा सुरेंद्र वर्मा अनुभव वर्मा सत्येंद्र कुमार वर्मा सुकन्या वर्मा व पूजा वर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*