बाराबंकी 19 अप्रैल 24*तेंदुए का वीडियो वायरल, वन विभाग बता रहा जंगली बिल्ली
बाराबंकी। हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में तेंदुए के घूमने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। मामले में जहां ग्रामीण उक्त जंगली जानवर को तेंदुआ बता रहे हैं तो वहीं वन विभाग उक्त जानवर को जंगली बिल्ली बता रहा है। हालांकि पूछने पर क्षेत्रीय रेंजर अशोक कनौजिया बताते हैं कि ग्रामीणों की सूचना पर कांबिंग की गई है। लेकिन अभी तेंदुए के पदचिह्न बरामद नहीं हुए है। जिससे उक्त जानवर के जंगली बिल्ली होने की आशंका जताई जा रही है। इधर ग्रामीणों के मुताबिक वीडियो में नजर आ रहा तेंदुआ हाईवे किनारे पेट्रोल पंप के पीछे मौजूद खेत में जाकर आम लोगों की नजरों से ओझल हो जाता है। जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। जानकारी के मुताबिक हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के खरसातीया गांव में हाईवे किनारे स्थित पेट्रोल पंप के पीछे खेत में स्थानीय लोगों ने एक तेंदुआ जाता हुआ देखा। जिसका वीडियो भी उन्होंने बना लिया। जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण तो किया है लेकिन तेंदुए को पकड़ने वाला जाल नहीं लगाया है। जिससे आसपास के गांव निवासी हजारों ग्रामीणों में दहशत प्राप्त है।

More Stories
बाँदा28अक्टूबर25*खाद के लिए मची हाहाकार हजारों की तादाद में पहुंच रहे किसान
नई दिल्ली28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
कानपुर देहात28अक्टूबर25*जनसुनवाई में एसपी व एएसपी ने फरियादियों की फरियाद सुन दिए निस्तारण के निर्देश।