बाराबंकी 19 अप्रैल 24*ट्रेन की चपेट से समोसा बेच रहे वेंडर का कटा हाथ
– रेलवे अधिकारियों की जांच में साफ होगा वेंडर अधिकृत है या अनाधिकृत
बाराबंकी। शहर के रेलवे स्टेशन पर अनाधिकृत वेंडर का साम्राज्य व्याप्त है। अभी कुछ दिनों पूर्व रेलवे अधिकारियों द्वारा मारे गए छापे में भी इसका खुलासा हुआ था। जिसमें दो अनाधिकृत वेंडर मौके से पकड़े गए और कई अपना सामान छोड़कर फरार हो गए थे। शुक्रवार को एक वेंडर जोकि लकड़ी के झावे में रखकर समोसा बेच रहा था। उसका हाथ एक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आकर धड़ से अलग हो गया। अब यह रेलवे अधिकारियों की जांच का विषय है कि वेंडर अधिकृत था कि अनधिकृत। फिलहाल हादसे के बाद मौके पर उपस्थित जीआरपी पुलिस घायल को जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां उसकी स्थिति नाजुक देखते पर चिकित्सकों ने लखनऊ रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक जनपद गोंडा थाना व कस्बा करनैलगंज निवासी 40 वर्षीय दीपक गुप्ता पुत्र भगवती गुप्ता शुक्रवार को रोज की तरह ट्रेन में समोसे बेचने के लिए निकला था।वह दिन में 11 बजे गोंडा से ऐशबाग इंटरसिटी ट्रेन मे सवार हुआ। ट्रेन के बाराबंकी जंक्शन पहुंचने पर दीपक समोसा देने के लिए नीचे उतरकर अन्य डिब्बो में गया। इस बीच अचानक से ट्रेन आगे चल पड़ी। जिस पर चढ़ने के लिए दीपक दौड़ा लेकिन उसका हाथ गेट में लगे एंगल शेर रगड़ खाता हुआ ट्रेन के नीचे आ गया। हादसे में युवक का हाथ कट गया लेकिन गनीमत यह रही कि युवक की जान बच गई है। जिसका उपचार लखनऊ स्थित सरकारी अस्पताल में चल रहा है।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*