बाराबंकी 15 जून 24*हनुमत भक्तों ने पंचायत भवन चंदवारा में किया विशाल भण्डारे का आयोजन
मसौली-बाराबंकी। जेठ माह में हनुमत भक्तों द्वारा जिले में भंडारे लगाने जाने का क्रम जारी है। शनिवार को विकास खण्ड मसौली के ग्राम पंचायत चंदवारा के पंचायत भवन परिसर में प्रधान रमेश चन्द जायसवाल व प्रधान प्रतिनिधि शैलेन्द्र कुमार जायसवाल उर्फ़ पप्पू द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम पवन पुत्र हनुमान जी की पूजा अर्चना व आरती की गई। फिर हनुमान जी को प्रसाद अर्पण कर विशाल भंडारे का शुभारंभ हुआ। भण्डारे में आसपास के इचौलिया,दादरा, प्यारेपुर, सरैया, सफदरगंज, सैदाबाद, मुश्कीनगर, चंदवारापुरवा, चिलौली, रानीगंज आदि गांवों के लोगों ने भण्डारे में छोला-चावल व मीठे में बूंदी का प्रसाद ग्रहण कर स्वक्ष जल पीने के बाद बंजरबली की जयघोष करते नजर आये। इस मौके पर शिखर जायसवाल, श्यामलाल प्रजापति, धनीराम फौजी, अखिलेश यादव, कमलेश वर्मा, रामकुमार वर्मा, विजय जायसवाल आदि हनुमत भक्त मौजूद रहे ।

More Stories
कौशाम्बी 25/11/25* यूपी आजतक न्यूज चैनल कौशाम्बी कई खास खबरें
अयोध्या 25/11/25*बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड यूनिट रौजागांव ने 20-11-2025 तक खरीदे गये गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान
हरदोई 25/11/25*गोद भराई में शामिल होने जा रही महिला के साथ दो बाइक सवार चार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के आभूषण लूटे