बाराबंकी 15 जून 24*संपूर्ण समाधान दिवस में आए 96 शिकायती पत्रों में 8 का निस्तारण
– शेष शिकायती पत्रों के लिए संबंधित टीमों को दिए गए दिशा निर्देश
बाराबंकी। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता समाप्त होने के बाद शनिवार से जिले की सभी तहसीलों में जनसुनवाई का कार्यक्रम शुरू हो गया। जिसमें तहसील रामनगर के सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस उपजिलाधिकारी रामनगर पवन कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान उपजिलाधिकारी के समक्ष राजस्व विभाग 62, पुलिस विभाग 12, विकास विभाग 9, खाद एवं रसद विभाग 6, विद्युत विभाग 4, लोक निर्माण विभाग 2, वन विभाग 1 सहित कुल 96 शिकायती पत्र प्राप्त हुए। जिनमें से एसडीएम व उपस्थित अन्य अधिकारियों ने मौके पर राजस्व से संबंधित आठ मामलों का तत्काल निस्तारण किया। साथ ही शेष शिकायती पत्रों के निस्तारण के संबंध में समुचित दिशा निर्देश देकर तहसील प्रशासन की टीम को मौके से रवाना किया गया। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी रामनगर आलोक पाठक, प्रभारी निरीक्षक रामनगर रत्नेश कुमार पांडे सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
लखनऊ 22नवम्बर24*701 वन दारोगाओं को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में बोले सीएम योगी.
कौशाम्बी22नवम्बर24*संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में मिली लावारिश बाइक,मचा हड़कंप*
कौशाम्बी22नवम्बर24*पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने के बाद रुपया मांगने पर युवकों ने की फायरिंग महिला समेत दो घायल*