August 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी 15 अप्रैल 24*4 किलोमीटर की मानव श्रृंखला बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश

बाराबंकी 15 अप्रैल 24*4 किलोमीटर की मानव श्रृंखला बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश

बाराबंकी 15 अप्रैल 24*4 किलोमीटर की मानव श्रृंखला बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश

– डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण, बताई मतदान की अहमियत

बाराबंकी। मतदाता जागरूकता अभियान को गति देने के उद्देश्य से सोमवार को नगर क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के करीब चार हज़ार छात्र छात्राओं व एनसीसी स्काउट गाइड रोवर रेंजर ने डीएम आवास से जेब्रा पार्क तक करीब चार किलोमीटर की मानव श्रृंखला बनाई गई। जिसमें बच्चों ने स्लोगन लिखी तख्तियों के ज़रिए नगरवासियों को मतदान का महत्व बताया और आगामी 20 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान डीएम व एसपी ने अन्य अधिकारियों के साथ मानव श्रृंखला का निरीक्षण किया और छात्र-छात्राओं को मतदान की अहमियत बताई और उनके सुझाव जाने। मानव श्रंखला कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिला विद्यालय निरीक्षक ओ पी त्रिपाठी ने रामसेवक यादव स्मारक इंटर कालेज, जमील-उर-रहमान किदवई गर्ल्स इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, अजीमुद्दीन अशरफ इस्लामिया इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय बाराबंकी, मुंशी रघुनंदन प्रसाद सरदार पटेल महिला महाविद्यालय बाराबंकी, साईं इंटर कॉलेज, एमबी कॉलेज सहित अनेक विद्यालयों के बच्चों को उनके पूर्व निर्धारित स्थान पर खड़ा करवाकर मानव श्रृंखला का निर्माण कराया। जिसके बाद जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अ.सुदन और पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने छात्र छात्राओं का अभिवादन स्वीकार कर मानव श्रृंखला का अवलोकन किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में यातायात विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग के तमाम वरिष्ठ अधिकारी और शिक्षकों का योगदान रहा। इस मौके पर एसडीएम सदर विजय कुमार त्रिवेदी, एसडीएम श्वेता मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी संतोष कुमार देव पाण्डेय, सीओ सिटी जगत कनौजिया, क्षेत्राधिकारी सदर सुमित कुमार त्रिपाठी,तौहीद खान, अनंत कुमार अस्थाना, इकबाल फातिमा, शिक्षक आशीष पाठक, जिला स्काउट मास्टर राजेंद्र त्रिपाठी, रामाधार भारती, आर एस धीमान, रितु अग्निहोत्री, राहुल सूर्यवंशी, अभिसारिका वर्मा सहित अन्य लोग शामिल रहे।

Taza Khabar