बाराबंकी 13 अप्रैल 24*अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, 10 निर्मित व 7 अर्ध निर्मित तमंचा बरामद
(रामगोपाल वर्मा) रामसनेहीघाट-बाराबंकी।थाना रामसनेही घाट पुलिस ने शनिवार को अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़ कर एक हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिसके पास पुलिस ने 10 निर्मित व 07 अर्द्ध निर्मित शस्त्र, कारतूस व इन्हे बनाने में उपयोग आने वाले उपकरण भी बरामद किए है। जिसके संबंध में शहर स्थित पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अखिलेश नारायण सिंह के निर्देशन में थाना रामसनेहीघाट पुलिस ने चेकिंग के दौरान पड़ोसी जनपद सीतापुर के हिस्ट्री सीटर चन्द्रिका पुत्र गिरवर लोध निवासी ग्राम भैसी बेलहा मजरे सैदापुर थाना सकरन को शिवगढ़ सिसौना के जंगल से गिरफ्तार किया है। जहां पुलिस ने आरोपी के पास कब्जे से 5 तमंचा .12 बोर, 5 तमंचा .315 बोर, 7 तमंचा अर्द्धनिर्मित .315 बोर, 1 जिन्दा व 2 खोखा कारतूस सहित शस्त्र बनाने के उपकरण, 02 टार्च, 01 पंखा व 500 रुपये नगद बरामद किये है। पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर के विरुद्ध जनपद सीतापुर में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है।एसपी ने बताया कि पकड़े गए चन्द्रिका फरार अभियुक्त गोविन्द के साथ मिलकर जंगल में अवैध शस्त्रों का निर्माण कर रहा था।पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर ने 20 तमंचों को बनाने का ठेका फरार अभियुक्त गोविन्द से लिया गया था। जिसके निर्माण में प्रयुक्त होने की समस्त सामग्री गोविन्द ने उपलब्ध कराई थी। प्रत्येक तमंचे के निर्माण के लिए चन्द्रिका 3 हजार रुपये लेता था । वह शातिर अपराधी है, और सीतापुर के विभिन्न थानों से जेल जा चुका है। साथ ही वह थाना सकरन जनपद सीतापुर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। जिसके साथी गोविन्द को पुलिस जल्द पकड़ने का दावा कर रही है।
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग