October 25, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी 11 मई 24*पुलिस ने खोली नए 33 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट

बाराबंकी 11 मई 24*पुलिस ने खोली नए 33 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट

बाराबंकी 11 मई 24*पुलिस ने खोली नए 33 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट

बाराबंकी। जिले में नए 33 हिस्ट्रीशीटर पुलिस की जांच में पाए गए है। जिनकी हिस्ट्रीशीट खोलकर पुलिस निगरानी कर रही है। बता दें कि पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अकुंश लगाने के लिए पेशेवर अपराधी, चैन स्नैचर, एनडीपीएस, गोवध, आबकारी, आर्म्स एक्ट, वाहन चोरी, अन्य चोरी, नकबजनी, हत्या, धोखाधड़ी, बलात्कार, लूट करने वाले अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोल कर गहन निगरानी करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है। जिसके क्रम में बीते जनवरी माह से विभिन्न थानों द्वारा एनडीपीएस के-10, गोवध के-09, आर्म्स एक्ट के-01, चोरी व वाहन चोरी के-07, लूट के-01, धोखाधड़ी के-01, बलात्कार के-01 एवं अन्य अपराध -02 समेत 33 अभ्यस्त अपराधियों की नई हिस्ट्रीशीट खोली गई है। जिसमें कोतवाली नगर -05, थाना देवा -06, थाना जहांगीराबाद -01, थाना रामनगर -01, थाना मसौली -01, थाना फतेहपुर -04, थाना मोहम्मदपुरखाला -01, थाना घुंघटेर -04, थाना सफदरगंज -01, थाना सतरिख -03, थाना जैदपुर -02, थाना हैदरगढ़ -01, थाना लोनीकटरा -01, थाना रामसनेहीघाट -01 और थाना असन्द्रा से -01 आरोपी शामिल है।

Taza Khabar