बाराबंकी 08.06.2024*पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानों के पैरोकारों व कोर्ट मोहर्रिर के साथ गोष्ठी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये-*
*पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित सभागार में समस्त थानों के पैरोकारों व कोर्ट मोहर्रिर के साथ गोष्ठी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये-*
दिनांक 08.06.2024 को पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार में जनपद के समस्त थानों के पैरोकारों व कोर्ट मोहर्रिर, मॉनीटरिंग सेल तथा माफिया सेल के साथ गोष्ठी की गई। गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त पैरोकारों व कोर्ट मोहर्रिर को समय से न्यायालय पहुंचकर मा0 न्यायालय के आदेशों-निर्देशों का अनुपालन कराने व विचाराधीन मुकदमों में समय से गवाहों के लिए सम्मन/वारण्ट भेजने और तामीलाशुदा सम्मन/वारण्ट को न्यायालय में समय से प्रस्तुत करने, महत्वपूर्ण मुकदमों जैसे- हत्या, पॉक्सो एक्ट या महिला सम्बन्धित मुकदमों, गौकशी, गौतस्करी, गैंगस्टर, मादक पदार्थों की तस्करी आदि मुकदमों में प्रभावी पैरवी कर गवाहों को पेश करने व अधिक से अधिक मुकदमों में अभियुक्तों को सजा दिलाने हेतु निर्देशित किया गया। जिन अभियोगों में गवाह कमजोर हैं उन अभियोगों की भी समीक्षा की गयी जिससे उन गवाहों की काउंसलिंग करके प्रभावी गवाही करायी जा सके एवं फर्जी जमानतदारों को चिन्हित करने हेतु भी निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त पैरोकारों व कोर्ट मोहर्रि को सख्त हिदायत भी दी गई कि पुलिस स्तर से न्यायालय के कार्य में किसी प्रकार का विलम्ब न होने पाये साथ ही मॉनिटरिंग सेल में पोर्टल पर फीड उन मुकदमों जिनमें आरोप पत्र लग चुका है अति शीघ्र माननीय न्यायालय में दाखिल करने हेतु एवं पोर्टल पर फीड जिन मुकदमों में आरोप पत्र माननीय न्यायालय दाखिल है उनमें अतिशीघ्र आरोप तय करने हेतु एवं जिन मामलों में ट्रायल चल रहा है उनमें गवाही अति शीघ्र पूर्ण कर कर सजा कराने हेतु एवं टॉप 10 के अपराधियों/राज्य स्तरीय माफियाओं/गैंगेस्टरों के प्रत्येक मुकदमें में विशेष पैरवी करके उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं महिला संबंधी अपराध में विशेष पैरवी करके उनमें भी सजा कराने हेतु निर्देश दिए गए। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ0 अखिलेश नारायण सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
More Stories
बाँदा29सितम्बर25*अष्टमी पर मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, कन्या भोज और हवन का आयोजन*
नई दिल्ली29सितम्बर25*सार्वजनिक स्थानों पर नेताओं की मूर्तियाँ लगाने पर रोक; सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला!*
लखनऊ29सितम्बर25* यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*