वाराणसी24जुलाई24*बादलों के आने जाने से मौसम का मिजाज बदला,उमस से मिली थोड़ी राहत
वाराणसी से प्राची राय की खास खबर यूपीआजतक
वाराणसी। जुलाई का तीसरा सप्ताह मौसम के लिहाज से थोड़ा राहत देने वाला है। बुधवार को आसमान में बादलों की आवाजाही से मौसम का मिजाज बदल गया। लोगों को उमस से थोड़ा राहत भी मिली। हालांकि मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस सप्ताह हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इससे तापमान में गिरावट आएगी और गर्मी से लोगों को और राहत मिलेगी।
जुलाई के दूसरे सप्ताह रुक-रुककर हल्की से तेज बारिश बनारस और आसपास के इलाकों में होती रही। हालांकि जुलाई के तीसरे सप्ताह में मानसून कमजोर पड़ गया। तीखी धूप और उमस लोगों को बेहाल करने लगी। इधर तेज पुरवा हवा के साथ बादलों की सक्रियता दिखने लगी है। इससे गर्मी से थोड़ी राहत मिली। बुधवार को आसमान में बादलों की आवाजाही से गर्मी और उमस कम होती नजर आई। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इस सप्ताह बारिश की संभावना हैं। तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
More Stories
मथुरा7जुलाई25* राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट
बरेली08जुलाई25* असम से हेरोइन लेकर पहुंची लेडी तस्कर गिरफ्तार
08 जुलाई 2025* यूपीआजतक चैंनल पर 11:00 बजे की राज्य,देश, विदेश की ख़ास ख़बरें।