बागपत27जनवरी2023*प्रशासन ने नहीं सुनी तो ग्रामीणों ने खुद संभाला मोर्चा।
जहां सरकार एक ओर स्वच्छता अभियान चलाकर ग्राम व शहर को स्वच्छ बनाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है वहीं दूसरी ओर प्रशासन के लोग सरकार की योजनाओं को चूना लगा रहे हैं । क्षेत्र के लूम गांव का भी यही हाल है यह गांव स्वच्छता मिशन के अभियान में चयनित हुआ है जिसके लिए अलग से फंड की व्यवस्था की गई है लेकिन न तो गलियों का पानी सूखता है और ना ही स्वच्छता के नाम पर कोई सुविधा है। गांव के मध्य से गुजरने वाले नाले की सफाई के लिए कहीं बार ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव से कहा गया है लेकिन उन्होंने कोई सुनवाई नहीं की ।आज समाजसेवी मनीष चौहान के नेतृत्व में ग्रामीण इकट्ठा हुए तथा नाले की सफाई करने लगे। इस मौके पर मनीष चौहान ,शिवम, छोटू, अभी, काला ,सोनू आदि मौजूद थे।

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*