बागपत19जनवरी*निधि गुप्ता को जन्मदिन के उपहार के रूप में संगठन का महामंत्री का पद दिया गया-अंशु अग्रवाल
भारतीय वैश्य परिवार महासंघ की संरक्षक डा सरिता अग्रवाल के अनुमोदन पर महिला राष्ट्रोंय प्रभारी श्रीमती अ़शु अग्रवाल की संसतुति एवं बागपत महिला इकाई की जिला अध्यक्ष श्रीमती शालू गुता जी की सहमति पर बड़ौत की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती निधि गुप्ता को बागपत जनपद की महिला ईकाई की जिला महामंत्री मनोनित किया गया, उनको मनोनित करते हुए राष्ट्रीय प्रभारी डा राजीव गुप्ता ने कहा कि निधि गुप्ता के जुड़ने से महिला इकाई को मजबूती मिलेगी।
उनकी नियुक्ति पर सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यो ने उनको बधाई शुभकामनाए, बधाई देने वालों में डा भावना जैन, कुमुद खेमका, डिम्पल निवेतिया, कृष्णा जैन, रिची गर्ग, कविता गुप्ता, करूणा गर्ग, उमा गर्ग, सपना गर्ग, पूनम जैन, प्रियका जैन, आशा गोयल, रीमा जैन, पारूषी गुप्ता आदि सामिल थे

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।