बागपत 27दिसम्बर 25*यूपी: बागपत में एक खाप पंचायत ने बच्चों के स्मार्टफ़ोन इस्तेमाल करने पर लगाई रोक *…
ज़िले के पट्टी मेहर क्षेत्र की एक खाप पंचायत ने बच्चों के स्मार्टफ़ोन इस्तेमाल करने पर पाबंदी लगाने का फ़ैसला लिया है.
पंचायत में शामिल चौधरी ब्रजपाल सिंह सहित अन्य खाप प्रतिनिधियों ने दावा किया कि समाज में बढ़ती कुरीतियां, एमएमएस वायरल होने की घटनाएं और प्रेम-प्रसंग के मामले चिंता का विषय हैं.
इसी के चलते निर्णय लिया गया कि बच्चों को स्मार्टफ़ोन से दूर रखा जाएगा,
साधारण फ़ोन तक सीमित किया जाएगा.
इसके साथ ही पंचायत ने हाफ़ पैंट जैसे कपड़ों को असामाजिक बताते हुए उन पर भी पाबंदी लगाने की बात कही है.
खाप नेताओं का कहना है कि यह कोई तानाशाही फ़रमान नहीं, बल्कि समाज सुधार की मुहिम है.
बच्चों को बैठाकर समझाया जाएगा,
संस्कारों की शिक्षा दी जाएगी और माता-पिता से अपील की जाएगी कि वे अपने बच्चों पर ख़ुद से यह नियम लागू करें.

More Stories
उन्नाव 18 जनवरी 26**परिवार परामर्श केन्द्र व महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयासों से पति-पत्नी के 26 विवादित जोड़ो की सकुशल की गयी विदाई*
कौशाम्बी 18 जनवरी 26**आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 1253 मरीजों का चिकित्सको द्वारा किया गया उपचार*
कौशाम्बी 18जनवरी 26**युवा और किसान विरोधी है भाजपा सरकार ~ विजय प्रकाश*