January 18, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बागपत 27दिसम्बर 25*यूपी: बागपत में एक खाप पंचायत ने बच्चों के स्मार्टफ़ोन इस्तेमाल करने पर लगाई रोक *...

बागपत 27दिसम्बर 25*यूपी: बागपत में एक खाप पंचायत ने बच्चों के स्मार्टफ़ोन इस्तेमाल करने पर लगाई रोक *…

बागपत 27दिसम्बर 25*यूपी: बागपत में एक खाप पंचायत ने बच्चों के स्मार्टफ़ोन इस्तेमाल करने पर लगाई रोक *…

ज़िले के पट्टी मेहर क्षेत्र की एक खाप पंचायत ने बच्चों के स्मार्टफ़ोन इस्तेमाल करने पर पाबंदी लगाने का फ़ैसला लिया है.

पंचायत में शामिल चौधरी ब्रजपाल सिंह सहित अन्य खाप प्रतिनिधियों ने दावा किया कि समाज में बढ़ती कुरीतियां, एमएमएस वायरल होने की घटनाएं और प्रेम-प्रसंग के मामले चिंता का विषय हैं.

इसी के चलते निर्णय लिया गया कि बच्चों को स्मार्टफ़ोन से दूर रखा जाएगा,

साधारण फ़ोन तक सीमित किया जाएगा.

इसके साथ ही पंचायत ने हाफ़ पैंट जैसे कपड़ों को असामाजिक बताते हुए उन पर भी पाबंदी लगाने की बात कही है.

खाप नेताओं का कहना है कि यह कोई तानाशाही फ़रमान नहीं, बल्कि समाज सुधार की मुहिम है.

बच्चों को बैठाकर समझाया जाएगा,

संस्कारों की शिक्षा दी जाएगी और माता-पिता से अपील की जाएगी कि वे अपने बच्चों पर ख़ुद से यह नियम लागू करें.

Taza Khabar