बांदा9 नवम्बर25*बाॅदा रेलवे स्टेशन में हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई बनारस टू खजुराहो वंदे भारत ट्रेन
बांदा ब्यूरो यूपीआजतक सुनैना निषाद कीरिपोर्ट
बांदा – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी से खजुराहो के लिए वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर बांदा रेलवे स्टेशन पर भी एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बनारस टू खजुराहो वंदे भारत ट्रेन वाराणसी से सुबह 5:25 बजे चलकर दोपहर 1:10 बजे खजुराहो पहुंचेगी। वापसी में यह खजुराहो से दोपहर 3:20 बजे चलकर रात 11 बजे वाराणसी पहुंचेगी। इस ट्रेन का मुख्य उद्देश्य खजुराहो में पर्यटन को बढ़ावा देना और यात्रियों को तेज और आरामदायक यात्रा प्रदान करना है।
बांदा रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन बुंदेलखंड के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात है। यह ट्रेन न केवल यात्रियों को तेज और आरामदायक यात्रा प्रदान करेगी, बल्कि क्षेत्र के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

More Stories
पूर्णिया बिहार 14 नवंबर 25*कस्बा के नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह का जोरदार स्वागत
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*पूर्णिया सदर से विजय खेमका ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए,
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*जन सुराज को अपेक्षित वोट ना आने का मुख्य कारण लोगों के मन में राजद की वापसी का डर रहा : उदय सिंह