बांदा15मई*कोतवाल और दरोगा के बीच में चली जमकर लाठियां-
एसपी को जानकारी मिलते ही पहुंचे कोतवाली के आरोपी दरोगा को किया सस्पेंड-
मामला कल एक गांव का एक व्यक्ति अपनी नाबालिक पुत्रियों के साथ छेड़छाड़ की शिकायती पत्र लेकर थाने गया हुआ था इसी मामले में दरोगा ने पीड़ित पक्ष का ही चालान कर दिया। इस बात को लेकर नरैनी कोतवाली परिसर में हंगामा खड़ा हो गया।
हंगामा की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार सिंह भी पहुंच गए कोतवाली प्रभारी ने जब दरोगा से इस मामले में जानकारी लेनी चाही तो दरोगा कोतवाल से भड़क कर विवाद पर उतारू हो गया इसी बीच दरोगा ने कोतवाल पर लाठियां से हमला कर दिया से फिर क्या था दोनों के बीच चली जमकर लाठियां!
एसपी के निर्देश पर पीड़ित पक्ष की तत्काल प्राथमिकी दर्ज की गई और पुलिस कर्मियों को हिदायत दी थी जनता का सम्मान करें और उनकी शिकायतों को तत्काल संज्ञान में लेकर कार्रवाई करें
मामला नरैनी कोतवाली का है!
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
More Stories
नई दिल्ली09जुलाई25*राष्ट्रपति लूला के साथ सार्थक बातचीत हुई, जो हमेशा भारत-ब्राजील मैत्री के प्रति भावुक रहे हैं।
गाजियाबाद9जुलाई25*468 करोड़ से चमकेगा गाजियाबाद शहर, आम लोगों को मिलेगी बड़ी राहत*
वाराणसी9जुलाई25*” मां के नाम रोपे पौधे, देखभाल का लिया संकल्प “