बांदा01मई2023*यूपीआजतक से दिन भर की खास खबरे, (01 मई 2023 दिन सोमवार )* …
➡️ बाँदा – आयुक्त, चित्रकूटधाम मण्डल, बाँदा आर पी सिंह की अध्यक्षता में आज मण्डलीय पेंशन अदालत तथा से0नि0 अधिकारियों / कर्मचारियों के लम्बित देयकों हेतु प्राप्त शिकायती पत्रों पर जनसुनवाई बैठक की गयी । कुल 36 प्रकरणों में से 15 प्रकरण मौके पर निस्तारित हुये तथा शेष अनिस्तारित प्रकरणों के समयान्तर्गत निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिए गए। पेंशन अदालत की कार्यवाही में अमरपाल सिंह अपर आयुक्त (प्रशासन), दिनेश बाबू अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन चित्रकूटधाम मण्डल बांदा, वादी एवं सम्बन्धित विभाग के अधिकारी / प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।
➡️ बाँदा – जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने आज कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय कनवारा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय कनवारा प्रथम तथा प्रा0वि0कनवारा का निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वप्रथम कन्या पूर्व मा0वि0 कनवारा का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय में स्वच्छ पेयजल, शिक्षा की गुणवत्ता, मिड-डे-मील वितरण, शौचालय आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में 34 बालिकायें उपस्थित पायी गयीं। उन्होंने छात्राओं से शिक्षा के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए उनके द्वारा कम्प्यूटर के संचालन आदि को देखते हुए प्रशन्नता व्यक्त की तथा बालिकाओं को स्वच्छता पर अधिक ध्यान देने को कहा। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य को बच्चों के अभिभावकों के व्हाट्सअप ग्रुप में संदेश भेजकर एवं ग्राम प्रधान के सहयोग से तथा अध्यापकों एवं अभिभावकों की बैठक आयोजित कर शत््-प्रतिशत नामांकित छात्राओं को विद्यालय में उपस्थित रहने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिये।
➡️ बाँदा – आज पुलिस लाइन बांदा में पुलिस अधीक्षक बांदा अभिनंदन द्वारा नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण में लगे पुलिस बल को ब्रीफ कर रवाना किया गया । पुलिस कर्मियों को चुनाव ड्यूटी के दौरान विशेष सतर्कता बरतने एवं कोविड से बचाव हेतु निर्देश दिए गए है । पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा पुलिस कर्मियों को प्राथमिक उपचार किट एवं मास्क वितरण कर रवाना किया गया । प्रथम चरण के नगर निकाय चुनाव हेतु जनपद बांदा से कुल निरी0/उ0नि0-111, मुख्य आरक्षी/आरक्षी/महिला आरक्षी-867 की ड्यूटी जनपद प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर एवं प्रतापगढ़ पुलिस बल भेजा गया है । इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर/क्षेत्राधिकारी लाइन श्री गवेन्द्र पाल गौतम, क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती अम्बुजा त्रिवेदी, प्रतिसार निरीक्षक श्री वेदमणि मिश्र आदि मौजूद रहे ।
➡️ बाँदा – केयर प्राइस शाप डीलर फेडरेसन के मीडिया प्रभारी रवीन्द्र नाथ ने अपने सहयोगियों के साथ पहुँच कर जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन के माध्यम से बताया की कोटेदार सुनील शिवहरे व रमेश कुमार पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक की मिली भगत से सरकारी खाद्यान्न की चोरी, कालाबाजारी, धांधली व विक्रेताओं से अवैध वसूली का आरोप लगा है । केयर प्राइस शाप डीलर फेडरेसन के मीडिया प्रभारी रविन्द्र नाथ ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर जांच कमेटी का गठन कर ऐसे भ्रस्ट अधिकारी कोटेदारो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की माँग की है ।
➡️ बाँदा – जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभागार में अमृत सरोवरों के खुदाई एवं निर्माण किये जाने के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बताया गया कि जनपद में 177 अमृत सरोवरों का निर्माण किया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने एक सप्ताह के अंदर लघु सिंचाई विभाग एवं भूगर्भ जल विभाग के द्वारा इन अमृत सरोवरों में इनलेट व आउटलेट चेक करने तथा अमृत सरोवरों में पानी प्रत्येक दशा में उपलब्ध रहे, के सम्बन्ध में आवश्यक कराये गये कार्यों को चेक करने के निर्देश दिये। उन्होंने अवशेष 264 अमृत सरोवरों को खुदाई का कार्य 20 मई तक पूर्ण कर तैयार करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
➡️ बांदा – कमासिन क्षेत्र अंतर्गत कुचौली ग्रामपंचायत के प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सारिका शुक्ला द्वारा की गई अनियमितताओं की जांच के उपरांत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बांदा प्रिंसी मौर्या द्वारा तत्काल निलंबन के लिए आदेशित कर दिया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रिंसी मौर्या ने अपने आदेश के अनुसार अनियमितताओं के मद्देनजर दर्शाया है कि छात्रों को निर्धारित रूप में भोजन न देना, विद्यालय की रसोइया के हस्ताक्षर कूट रचना करते हुए सादे कागज में करवाना, कूटरचित तरीके से नए अध्यक्ष का चयन करना सहित तमाम अनिमित्ताओ को दर्शाया है जिसके अंतर्गत दोषी पाए जाने पर प्रधान अध्यापिका सारिका शुक्ला को निलंबन का आदेश दिया गया।
➡️ जिला निर्वाचन अधिकारी बांदा की अध्यक्षता में दिनांक 01/05/2023 को अपरान्ह 12:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार बांदा में जनपद की नगर पालिका परिषदों तथा नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों का प्रशिक्षण
व्यय लेखा सम्बन्धी सम्बन्धित प्राविधान
*निर्वाचन अधिकतम व्यय सीमा -*
अध्यक्ष नगर पालिका परिषद- 900000-00 ( 40 वार्ड तक)
सदस्य नगर पालिका परिषद- 200000-00
अध्यक्ष नगर पंचायत – 250000-00
सदस्य नगर पंचायत- 50000-00
(1) सभी प्रत्याशियों को निर्वाचन व्यय के सम्बन्ध में एक रजिस्टर प्रदान किया गया है जिसमें उन्हे नाम निर्देशन दाखिल किये जाने के दिनांक से लेकर निर्वाचन परिणाम घोषणा के दिनांक तक का दिन प्रतिदिन का विभिन्न मदों में किये गये निर्वाचन व्यय का विवरण रजिस्टर में दर्ज किया जाना है ।
(2) निर्वाचन के व्यय के सम्बन्ध में प्रत्याशी द्वारा पृथक से एक बैंक खाता खोला जायेगा तथा निर्वाचन सम्बन्धी समस्त व्यय इसी बैंक खाते के माध्यम से किया जायेगा । उक्त खाता खोले जाने की सूचना लिखित रूप से प्रत्याशी द्वारा रिटर्निंग अधिकारी तथा जनपद स्तरीय समिति (मुख्य विकास अधिकारी एवं मुख्य कोषाधिकारी बांदा) को दी जायेगी । प्रत्याशियों द्वारा निर्वाचन सम्बन्धी समस्त व्यय इसी खाते के माध्यम से ही किये जायेगें ।
(3) निर्वाचन सम्बन्धी समस्त व्यय किये जाने हेतु मदों की दरों का निर्धारण जनपद स्तरीय समिति द्वारा किया जा चुका है । उक्त मदों की दरों की सूची रिटर्निंग अधिकारी द्वारा समस्त प्रत्याशियों को निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टर के साथ उपलब्ध करायी जा चुकी है । सभी प्रत्याशियों द्वारा निर्वाचन सम्बन्धी व्यय का अंकन इन्ही दरों के आधार पर निर्वाचन व्यय रजिस्टर में किया जाना है । व्यय सम्बन्धी वाउचर्स भी सुरक्षित रखे जायेगे ।
(4) किसी भी प्रत्याशी द्वारा सम्पूर्ण निर्वाचन के दौरान निर्वाचन व्यय सीमा से अधिक व्यय नही किया जायेगा ।
(5) निर्वाचन समाप्त होने के उपरांत सभी प्रत्याशियों द्वारा तीन माह के भीतर निर्वाचन से सम्बन्धित व्यय लेखा रजिस्टर व्यय वाउचर्स सहित जिला स्तरीय समिति को उपलब्ध कराया जायेगा
(6) यदि किसी उम्मीदवार द्वारा अधिकतम व्यय सीमा का उल्लंघन किया जाता है तो उसकी सूचना जिला स्तरीय समिति आयोग को प्रेषित करेगी ।
(7) यदि किसी प्रत्याशी द्वारा निर्धारत व्यय सीमा से अधिक व्यय किया जायेगा तो उसकी जमानत धनराशि जब्त कर ली जायेगी ।
(8) निर्वाचन अधिसूचना के उपरांत निर्वाचन व्ययसीमा सम्बन्धी शिकायतों के लिये एक नियंत्रण कक्ष खोला गया है जिसके प्रभारी अधिकारी श्री राघवेन्द्र तिवारी 9721505719 है । नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 05192-297111,297100 है जिसकी सूचना आम जनता को दी जायेगी । निर्वाचन व्यय सम्बन्धी जो भी शिकायतें प्राप्त होगी उस पर जिला स्तरीय समिति अविलम्ब कार्यवाही करेगी। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाकांत त्रिपाठी ने आदर्श आचार संहिता के विषय में भी जानकारी दी।बैठक में समस्त निकायों के
अध्यक्ष एवं नगर पालिका बांदा के सदस्य उपस्थित रहे।

More Stories
पूर्णिया बिहार 29 अक्टूबर25* कस्बा विधानसभा में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की सभी मे उमड़ा जनसैलाब।
कानपुर देहात29अक्टूबर25*स्कूल/कॉलेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का किया गया आयोजन ।
बाँदा29अक्टूबर25* 06 वर्षीय बेटे की गैर-इरादतन हत्या करने वाली मां व उसके प्रेमी को किया गया गिरफ्तार ।*