पपरेन्दा में सँयुक्त टीम ने छापेमारी करके 5 ओवरलोड ट्रकों व एक ट्रैक्टर को किया सीज
पैलानी।चिल्ला थाना क्षेत्र के पपरेन्दा चौकी के पास आज मंगलवार की शाम को जिला प्रशासन की सयुंक्त टीम ने छापेमारी टीम करके 5 ओवरलोड ट्रकों व एक ट्रैक्टर को किया सीज।बता दें कि बाँदा जनपद के बालू के भंडारण से ओवरलोड ट्रक चिल्ला थाना क्षेत्र से पड़ोसी जनपद में जा रहे हैं।जिससे राजस्व की हानि हो रही हैं।जिसको देखते हुए बाँदा के जिलाधिकारी अनुराग पटेल के आदेश पर जिला प्रशासन द्वारा जिला खनिज अधिकारी सौरभ गुप्ता,सीओ सदर सत्य प्रकाश शर्मा,आरटीओ तथा चिल्ला थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह की टीम में आज छापेमारी करके 5 ओवरलोड ट्रकों व एक ट्रैक्टर को पकड़कर सीज किया।
यूपी आजतक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट
More Stories
मथुरा7अगस्त 2025 बलदेव विधानसभा स्थित गढ़ी नंदू गांव में सड़क के नाम पर कीचड़ का ढेर*
मथुरा 8अगस्त 2025अखिल भारत हिंन्दू महासभा मथुरा द्वारा परिचय गोष्ठी।*
मथुरा 8अगस्त 2025तिरंगा यात्रा की सफलता को लेकर मथुरा में हुई पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक