पैलानी थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिक लड़की ने पिता पर लगाया छेड़छाड़ करने का आरोप,पुलिस ने मामला दर्ज किया
पैलानी।पैलानी थाना क्षेत्र के एक गांव की एक नाबालिक लड़की ने अपने ही पिता पर छेड़छाड़ का मामला थाना में दर्ज कराया है।बता दें कि आज पैलानी थाना में एक नाबालिक लड़की अपने माँ के साथ आकर अपने पिता के ऊपर छेड़छाड़ करने का प्रार्थना पत्र दिया हुआ है।प्रार्थना पत्र मिलते ही पैलानी पुलिस ने तुरन्त ही आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।पैलानी थाना प्रभारी उमेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी पिता के खिलाफ 354,323,504,324 तथा पॉस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दिया है।पैलानी पुलिस ने नाबालिक लड़की का मेडिलक करा लिया है।
यूपी आजतक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट
More Stories
सहारनपुर25जुलाई25*देहरादून-सहारनपुर नई रेल लाइन के सर्वे कार्य को मिली गति….*
सहारनपुर25जुलाई25*पूर्व सांसद स्वर्गीय फूलन देवी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया और समाज उत्थान के किए कार्यों की गोष्टी बनाकर चर्चा की….*
अयोध्या25जुलाई25*गरीब ब्राह्मण के लिए पतवार बनके खड़ा हुआ परशुराम युवा वाहिनी मिशन परशुराम चौक रजि.*