बांदा ब्यूरो।।अतर्रा थाना क्षेत्र के खरौरा ग्राम निवासी राकेश कुमार ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है 2 दिन पहले स्कूल में बच्चों में आपस में झगड़ा हो गया जिसके बाद दबंगों ने उसके घर में घुसकर मारपीट की पूरा परिवार डरा सहमा है
आपको बता दें कि पूरा मामला बांदा जनपद के अतर्रा थाना क्षेत्र के खरौरा गांव का है जहां स्कूल में बच्चों में आपस में विवाद हो गया था जिसके बाद शिकायत आने पर हमने अपने बच्चे को डाट डपट दिया था लेकिन शाम को दबंग लोगो ने मेरे परिवार के साथ घर में घुसकर मारपीट और मेरे न मिलने पर मेरी बीबी को मार कर चले गए दबंग आए दिन उसके घर मे लाठी डंडा लेकर घुस जाते हैं और मारपीट करते हैंदबंग राम खिलावन गुलजारी लाल गुलाजारी बाल किशन गुलाजारी यह लोग आए दिन गाली गलौज करते हैं लाठी डंडा लेकर घर में घुस जाते है इसके पहले भी अतर्रा थाने पर तहरीर दे चुके है पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है।मेरे बच्चे डरे हुए है और स्कूल भी नही जा पा रहे है।मेरी प्रार्थना हैं की इन दबंगों के खिलाफ कठोर करवाही की जाए।
– राकेश कुमार – पीड़ित
यूपी आजतक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25*मंत्री नन्दी ने करछना तहसील के बाढ़ प्रभावित कटका गांव का किया निरीक्षण*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की