August 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बांदा 18 सितंबर 21*पैलानी पुलिस की सक्रियता से पर्स में रखे हुए रुपए मिले

बांदा 18 सितंबर 21*पैलानी पुलिस की सक्रियता से पर्स में रखे हुए रुपए मिले

पैलानी पुलिस की सक्रियता से पर्स में रखे हुए रुपए मिले

 

पैलानी।पैलानी पुलिस की सक्रियता से पर्स में रखे रुपए मिले बता दे कि बीते दिनों 14 सितंबर की रात को पैलानी डेरा में गिरे पास में रखे करीब ₹6000 को लेकर दो साथियों में मारपीट की नौबत तक आ गई थी वही इछावर गांव निवासी ननकुन ने पैलानी थाना में प्रार्थना पत्र देकर पर्स में गिरे अज्ञात रुपए को लेकर जानकारी दी थी वहीं एसडीएम ने थाना पुलिस को पर कब्जे में लेने के निर्देश दिए थे वही थाने के थानाध्यक्ष उमेश कुमार सिंह ने इस काम के लिए सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र को लगाकर गिरे हुए पर्स के व्यक्ति को जानकारी की तो पता चला कि पैलानी डेरा निवासी शिवकरण का पर्स वा एटीएम एवं आधार कार्ड समेत करीब 54 सौ रुपए गिर गए थे वही सब इंस्पेक्टर ने शिवकरण को पर्स लौटा कर सक्रियता दिखाई।

 

यूपी आजतक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट