भाजपा की सरकार में खेल प्रशिक्षको को नही मिला मानदेय, सपा की सरकार बनी तो उनका फिर से होगा सम्मान:हसनउद्दीन सिद्दीकी
बांदा ब्यूरो।।समाजवादी पार्टी पूरी तरह से 2022 में प्रदेश में अपनी सरकार बनाने के लिए अभी से बूथों से लेकर जिला स्तर तक के संगठन को मजबूत करने के लिए तेजी से कवायद शुरू कर दिया है।पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा युवाओं को जोड़ने के लिए एक नए बिंग को बनाया गया है जिसको स्पोर्टस बिंग नाम दिया गया है।जिसका प्रदेश प्रभारी बाँदा जनपद के वरिष्ठ नेता व प्रदेश के पूर्व बालीबाल खिलाड़ी हसनउद्दीन सिद्दीकी को बनाया गया है।स्पोर्टस बिंग के प्रदेश प्रभारी बनाने के बाद पहली बार बाँदा जनपद में आने पर हमीरपुर बाँदा बार्डर सिकहुला मोड़ पर सपा के जिला अध्यक्ष विजयकरण यादव के नेतृत्व में एक सैकड़ा से अधिक गाड़ियों के काफिले में सवार होकर तीन सौ से अधिक सपाइयों ने उनका स्वागत फूल मालाओं से किया।जहाँ पर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा कहा गया कि आने वाली सरकार सपा की होगी,उत्तर प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री अखिलेश यादव होगा।प्रदेश प्रभारी हसनउद्दीन सिद्दीकी ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ का उत्साह व जोश देखकर कहा कि आने वाली सरकार सपा की होगी।सभी लोग अभी से 2022 जितने की तैयारी शुरू कर दे।उन्होंने कहा कि प्रदेश में इससे पहले जब सपा की सरकार थी तो खिलाड़ियों को यश भारती पुरस्कार देने का काम किया था।उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में लगभग 450 खेल प्रशिक्षक डिप्लोमा धारक हैं। जिनमे से 377 खेल प्रशिक्षक कार्यरत हैं जिनका मानदेय पूर्व की मुलायम सिंह यादव की सरकार ने 7 हजार से बढ़ाकर 12 हजार किया था।जो कि अखिलेश यादव की सरकार ने 12 हजार से 25 हजार किया।लेकिन वर्तमान सरकार ने 19 माह से उनको वेतन नही दिया है।जिससे उनको मजदूरी,मनरेगा के काम,पकौड़े बेचने का काम,चाय बेचना पड़ रहा है या अन्य कोई काम करना पड़ रहा है अपना तथा अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए।इससे बड़ी शर्म की क्या बात हो सकती हैं कि नेशनल लेवल पर डिप्लोमा करने वाले आज भूखों मरने की स्थिति पर आ गए हैं।उन्होंने कहा कि सपा की सरकार आई तो प्रदेश के सभी खेल प्रशिक्षको को ससम्मान पूरा मानदेय का पैसा दिया जाएगा।इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष विजयकरण यादव,अभिलाष यादव,नरेंद्र सिंह गौतम छोटू भैया,अमर सिंह यादव,अजय सिंह चौहान दादा,रामजियावन यादव,नरायन दास यादव,संतराम बाल्मीकि,सभाजीत यादव,नरेंद्र सिंह गौतम,मनोज यादव,महेश यादव,विकास गौतम,शैलू सिंह आदि मौजूद रहे।
यूपी आजतक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट

More Stories
*सुल्तानपुर 04सितम्बर 25*कोतवाली देहात की कमान धर्मवीर सिंह को,बंधुआ कलां का चार्ज प्रमोद कुमार के हवाले
नई दिल्ली 04सितम्बर 25**इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
नई दिल्ली*गुरुवार, 04 दिसम्बर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*