बांदा२३जनवरी २६**गर्भाशय फटने के बाद माँ की हालत बिगड़ने पर सफल ऑपरेशन से डॉ अपर्णा शुक्ला ने बचाई जान*
यूपीआजतक बांदा ब्यूरो सुनैना निषाद की रिपोर्ट
बांदा -पूरा मामला बाँदा रानीदुर्गावती मेडिकल कॉलेज बाँदा का है
ममता पति केशव उम्र 32 वर्ष निवासी महोखर बाँदा गंभीर हालत में बाँदा मेडिकल कॉलेज लाई गई
महिला की जान बचाने के लिए आपातकालीन ऑपरेशनकरना पड़ा गर्भ में शिशु की मृत्यु के बाद मां की हालन बिगड़ने पर डॉ अपर्णा शुक्ला ने तुरंत सर्जरी की और महिला की जान बचाई यह ऑपरेशन डॉ अपर्णा शुक्ला और उनकी टीम ने किया ममता (महिला )को रानीदुर्गावती मेडिकल कॉलेज बाँदा में गंभीर स्थिति में लाया गया महिला के पेट में दर्द और रक्तस्राव हो रहा था डॉ ने देखा तो शिशु की मृत्यु हो गई थी और माँ की जान खतरे में थी
ऑपरेशन बहुत ही जटिल था रक्तस्राव अधिक हो जाने के कारण महिला के शरीर मे रक्त बहुत कम हो गया था डॉ ने तुरंत गर्भाशय का ऑपरेशन किया और रक्तस्राव रोका
डॉ अपर्णा शुक्ला ने बताया कि महिला की हालत बहुत गंभीर थी तत्काल ऑपरेशन के बिना जान बचाना मुश्किल था डॉक्टर्स द्वारा सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया जिससे मरीज की हालत में सुधार है
ऑपरेशन के बाद मरीज के परिवार वालो ने प्रिंसिपल डॉ सुनील कौशल और डॉ अपर्णा शुक्ला का धन्यवाद किया!

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*