December 23, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाँदा9अक्टूबर*आपत्तिजनक स्थिति में देख सास ने विरोध किया तो बहू ने प्रेमी संग मिलकर सास की ईंटों से कूच कर हत्या कर दी।

बाँदा9अक्टूबर*आपत्तिजनक स्थिति में देख सास ने विरोध किया तो बहू ने प्रेमी संग मिलकर सास की ईंटों से कूच कर हत्या कर दी।

बाँदा9अक्टूबर*आपत्तिजनक स्थिति में देख सास ने विरोध किया तो बहू ने प्रेमी संग मिलकर सास की ईंटों से कूच कर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बांदा ब्यूरो मामला तिन्दवारी थाना क्षेत्र के माटा गांव शुक्रवार देर रात का है। भोला (56) पत्नी स्व. कमल यादव घर के बाहर दरवाजे पर लेटी थी। अंदर से आवाजें आने पर भोला दरवाजा खोल कर अंदर गई तो बहू किरन और प्रेमी राजेन्द्र यादव आपत्तिजनक स्थिति देख दंग रह गई, सोर मचाना चाहा तो बहू किरन अपने प्रेमी राजेन्द्र यादव के साथ मिलकर सास का उसी कमरे में मुंह दबाकर ईंटो से कूच कर हत्या कर दी। इसके बाद प्रेमी को भगा दिया और पड़ोस में जाकर किरन ने अपने मामा कामता यादव से सास को किसी के द्वारा हत्या कर जाने की बात कही, कामता की सूचना पर पहुँची पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो किरन से सब कुछ बता दिया। बहू किरन और उसके प्रेमी राजेन्द्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मृतका के छोटे बेटे सुनील यादव की तहरीर पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 पर किरन और राजेंद्र यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मृतक महिला अपने मायके माटा में 30 वर्षों से रह रही थी, उसकी शादी फतेहपुर के जुड़ाखेर गांव में हुई थी, दो तीन वर्ष बाद वह अपने पति सहित मायके माटा आकर रहने लगी थी, 10 वर्ष पहले मृतक भोला के पति की भी बीमारी से मौत हो गई थी। भोला के बड़े लड़के प्रताप उर्फ पप्पू की शादी बड़ोखर बुजुर्ग में किरन से हुई थी। हत्यारोपी किरन का पति व मृतका भोला का बड़ा बेटा हैदराबाद में मजदूरी कर रहा है उसको सूचना दी गई है।

बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.