बाँदा6नवम्बर25*श्रीराम बाग चौराहा पर चार धाम पूजा और श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ*
यूपीआजतक बांदा से ब्यूरो प्रमुख सुनैना निषाद की रिपोर्ट
बांदा में शहर के श्रीराम बाग चौराहा पर बड़े ही श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ चारों धाम पूजा और श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया, जो रामबाग चौराहा से प्रारंभ होकर खुटला होते हुए महेश्वरी माता मंदिर तक पहुंची।
*कलश यात्रा और पूजा-अर्चना*
कलश यात्रा के दौरान विधिवत पूजा-अर्चना और पाठ किया गया। इसके बाद यात्रा पुनः रामबाग चौराहा लौटकर संपन्न हुई। इसके उपरांत श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिवस का शुभारंभ हुआ।
*श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ*
कथा वाचक देवी अनीता त्रिपाठी ने कथा प्रवचन प्रारंभ किया, जबकि परीक्षित की भूमिका बाबूलाल निषाद ने निभाई। उनकी पत्नी भूरी देवी ने भी कथा शुभारंभ में पूजा-अर्चना में भाग लिया।
*कार्यक्रम के संयोजक*
कार्यक्रम के संयोजक समाजसेवी श्रीराम निषाद (एडवोकेट) रहे। इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक, निषाद समाज के लोग और ग्राम गोड़ी बाबा के श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
*सहयोग और सफल आयोजन*
कार्यक्रम में सहयोग चुन्नू निषाद, रामदेव निषाद, शिवपूजन निषाद, नीलकंठ निषाद, रामलाल निषाद, अर्जुन निषाद तथा सत्यनारायण निषाद सहित सभी कार्यकर्ताओं ने किया और आयोजन को सफल बनाया। भक्तिमय माहौल में जय श्रीराम और हरि-हरि के जयकारे गूंजे।

More Stories
मथुरा 15/11/25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा कि कुछ खास खबरें
मथुरा15नवंबर25*गांव घड़ी हुलसी में 11000 की जर्जर लाइन की वजह से आग लग गई जिसमें किसानों का लाखों का नुकसान हुआ है
मथुरा15नवंबर25* कोकिलावन में दर्शन के दौरान गुम हुए श्रद्धालु का मोबाइल फोन ढूढकर वापस सुपुर्द किया गया ।*