बाँदा5अक्टूबर25*रानी दुर्गावती की जयंती पर गूंजी नारी शक्ति की आवाज—शालिनी सिंह पटेल बोलीं, बेटियां बनें बदलाव की ध्वजवाहक।
बाँदा से सुनैना निषाद की खास खबर यूपीआजतक
बांदा। ब्लॉक बड़ोखर के ग्राम पंचायत जमुनीपुरवा में रविवार को वीरांगना रानी दुर्गावती की जयंती पर एक भव्य विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जनता दल (यू) युवा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने किया, संचालन राम प्रताप वर्मा ने किया तथा अध्यक्षता पूर्व प्रधान अशोक कुमार वर्मा उर्फ भल्लू ने की।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जनता दल (यू) की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बुंदेलखंड प्रभारी शालिनी सिंह पटेल ने रानी दुर्गावती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, “आज का दिन केवल इतिहास स्मरण का नहीं, बल्कि आत्ममंथन का दिन है। रानी दुर्गावती ने अपने बलिदान से जो स्वाभिमान और साहस की गाथा लिखी, वह हर युग में प्रेरणा देती है। अब जरूरत है कि हमारी बेटियां भी रानी दुर्गावती की तरह निर्भीक बनें और समाज में परिवर्तन की ध्वजवाहक बनें।” उन्होंने कहा कि जदयू महिलाओं के सशक्तिकरण, शिक्षा और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने बिहार मॉडल के माध्यम से जो संदेश दिया, उसे उत्तर प्रदेश में भी जन-जन तक पहुंचाना हमारा संकल्प है।
मुख्य वक्ता बाबूलाल चौधरी (जिला महासचिव, जदयू बांदा) ने कहा कि रानी दुर्गावती ने अन्याय के खिलाफ तलवार उठाई और अपने प्राणों की आहुति दी। उनका जीवन हर उस व्यक्ति के लिए प्रेरणा है जो सामाजिक न्याय की राह पर चल रहा है। उन्होंने कहा कि जदयू सामाजिक न्याय और समानता की राजनीति का पर्याय है।
पिंकी प्रजापति (जिला अध्यक्ष, जदयू महिला प्रकोष्ठ बांदा) ने कहा, “रानी दुर्गावती भारतीय नारी शक्ति की अमर प्रतीक हैं। आज हर महिला को उनके नेतृत्व और संघर्ष से प्रेरणा लेनी चाहिए।”
अखिलेश कुमार (जिला महासचिव, जदयू) ने कहा, “इतिहास में जिन्होंने न्याय और स्वाभिमान की लड़ाई लड़ी, उनका योगदान हमेशा अमर रहेगा।”
हरीराज पटेल (जिला सचिव, जदयू युवा प्रकोष्ठ) ने युवाओं से कहा कि रानी दुर्गावती जैसी वीरांगनाओं से प्रेरणा लेकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना ही सच्ची देशभक्ति है।
आयोजक सद्दाम हुसैन ने कहा, “रानी दुर्गावती की शहादत हम युवाओं के लिए दिशा है। जदयू सदैव ऐसे आयोजनों के माध्यम से समाज में जन-जागरण और संगठन विस्तार का कार्य करता रहेगा।”
कार्यक्रम की शुरुआत रानी दुर्गावती, डॉ. भीमराव अंबेडकर और डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के छायाचित्रों पर माल्यार्पण से हुई। ग्रामवासियों, महिलाओं और युवाओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति से पूरा कार्यक्रम देशभक्ति और नारी शक्ति की भावना से ओतप्रोत रहा।
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें