बाँदा31अक्टूबर25*किशोरी से छेड़छाड़, मारपीट में पुलिस पर लापरवाही का आरोप*
चित्रकूट धाम से मंडल ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट यूपीआजतक
बांदा– थाना जसपुरा के एक गांव में 28 अक्टूबर रात 8 बजे 15 वर्षीय अंशिका से रामबालक, सविता व अमन ने छेड़छाड़ की, घसीटा और मारपीट की। मां सरोज बचाने आईं तो उन्हें भी पीटा, जान से मारने की धमकी दी। बाद में इंद्रानी, रूपा, प्रांशी घर में घुसकर हमला किया; सरोज, रामसनेही व नंदकुमार घायल।
थाने में शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, उल्टे डांटकर भगाया। पीड़िता की मां ने एसपी को आवेदन देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखीमपुर31अक्टूबर25*सीडीओ अभिषेक कुमार ने राजापुर से सौजन्या चौक तक पैदल निरीक्षण कर फोरलेन निर्माण की रफ्तार देखी,
लखीमपुर खीरी31अक्टूबर25*डीएम और एसपी ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया।
कानपुर देहात31अक्टूबर25*सरदार पटेल की जयंती को लेकर Run For Unity कार्यक्रम का भव्य आयोजन।