बाँदा3नवम्बर25*अन्ना जानवरों का आतंक, सांड के हमले से ग्रामीण घायल*
बांदा से ब्यूरो प्रमुख सुनैना निषाद की रिपोर्ट यूपीआजतक
जनपद बांदा की बबेरू तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत टोला कला में अन्ना जानवरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों की फसलों को भारी नुकसान पहुंच रहा है।
शिकायतकर्ता महेश पुत्र छत्रपाल यादव ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा गौशाला से कुछ गौवंशों को अन्ना छोड़ दिया गया है, जिसके कारण खेतों में दिन-रात पशु फसलें चर रहे हैं।
प्रार्थी छत्रपाल यादव जब सुबह अपने खेत पर गए तो देखा कि कई अन्ना जानवर उनकी फसल चर रहे थे। तभी एक सांड ने उन पर अचानक हमला कर दिया। सांड के हमले में छत्रपाल यादव गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह घायल को बचाया और प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान से अन्ना जानवरों को गौशाला में संरक्षित करने की मांग की, लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।
ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई कर अन्ना पशुओं को गौशाला में रखवाने और फसलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

More Stories
पूर्णिया बिहार 14 नवंबर 25*कस्बा के नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह का जोरदार स्वागत
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*पूर्णिया सदर से विजय खेमका ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए,
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*जन सुराज को अपेक्षित वोट ना आने का मुख्य कारण लोगों के मन में राजद की वापसी का डर रहा : उदय सिंह