बाँदा28सितम्बर25*अलोना पंप कैनाल परियोजना के पुनरुद्धार का मंत्री ने किया लोकार्पण, किसानों को किया समर्पित
यूपीआजतक चित्रकूटधाम से मंडल ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट
बांदा से ः पैलानी तहसील अंतर्गत निवाईच गांव स्थित सिद्ध पीठ कालेश्वर मंदिर में आयोजित सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के तत्वाधान में दस किलोमीटर से तीस किलोमीटर तक अलोना राजबाहा के लोकार्पण समारोह में पहुंचे जलशक्तिराज्य मंत्री रामकेश निषाद ने विधिवत पूजन अर्चन कर 270.63 लाख रुपए की लागत से बनी अलोना राजबाहा के पुनरुद्धार कार्यक्रम का विधिवत लोकार्पण किया। वहीं सिंचाई विभाग के एक्सियन अरविंद पाण्डेय व अन्य अधिकारियों ने राज्यमंत्री का माल्यार्पण कर शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा अन्य पदाधिकारियों व मंदिर के महंत गोविंद दास ब्रम्हचारी को भी सम्मानित किया। जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने बताया कि किसानों के हित में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर अलोना राजबहा के पुनरुद्धार को लेकर मिला तो मुख्यमंत्री ने किसान हित में फैसला लेते हुए 270.63 लाख की लागत से 2000 हेक्टेयर कृषि भूमि पर पानी 15 अक्टूबर से मिलने जा रहा है केन बेतवा लिंक परियोजना से 2000 करोड़ की लागत से बनने वाले बैराज के माध्यम से किसानों को आगे पानी मिलेगा,आगे कहा कि भौरा डांडा़ हमीरपुर से लेकर रामपुर तक 16 किलोमीटर की नहर 117 करोड़ की लागत से बनने जा रही है।आगे कहा कि जौहरपुर परियोजना के माध्यम से पच्चीस वर्ष से बंद पडी़ नहर का सर्वे कराकर जल्द से जल्द किसानों को पानी मिलेगा, आगे कहा कि 57 वर्षों से जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़ी नहर का पुनरुद्धार किया गया है।
इन गांवों को मिलेगा लाभ – अलोना, खप्टिहाकला,पिपरहरी,निवाईच,पलरा,लुकतरा समेत एक दर्जन गांवों के 2000 हेक्टेयर कृषि भूमि को मिलेगा निशुल्क पानी।
इस दौरान जिलापंचायत सदस्य भरत सिंह,नीरज प्रजापति व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि तिंदवारी अजय कुमार सिंह ने भी संबोधित किया।इस दौरान ग्राम प्रधान अलोना सुमित सविता, ग्राम प्रधान सांडी़ विनोद निषाद, भा ज पा नेता दिलीप गुप्ता, प्रकाश सेंगर, ग्राम प्रधान रेंहुटा ओमकार निषाद, ग्राम प्रधान खरेई गोरेलाल निषाद आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
इस दौरान एक्सियन अरविंद पाण्डेय ने आये अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि इस पंप कैनाल के पुनरुद्धार लोकार्पण के बाद किसानों के खेतों में पानी पहुंचेगा।
More Stories
अयोध्या28सितम्बर25*मां कामाख्या धाम भवानी मंदिर में निकाली गई 300 मीटर की चुनरी यात्रा, 3 किलोमीटर तय की गई यात्रा।
सहारनपुर28सितम्बर25*वोट चोरी के खिलाफ बिगुल, कांग्रेस को जमीनी स्तर से मजबूत करने का संकल्प*
लखीमपुर खीरी28सितम्बर25*एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने नौरंगाबाद वृद्धा आश्रम का औचक निरीक्षण किया