बाँदा27अगस्त21*पैलानी-बाइक फिसलने से तीन जख्मी-
थाना चिल्ला के पपरेंदा मोड़ के पास बाइक फिसलने से दो किशोरियों और एक युवक जख्मी हो गया वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज पपरेंदा ने बाइक सवार जख्मी युवक पिल्ली पुत्र धन्ना निवासी खपटिहा कला 23 वर्ष एवं सोनम पुत्री रामस्वरूप पछैहा 15 वर्ष निवासी पपरेंदा व सीमा पुत्री कल्लू पथरी निवासी पपरेंदा 14 वर्ष बाइक के चलते ही जमीन पर आ गिरे और पीली नामक युवक को सर में चोट आ गई वहीं दो किशोरियों के पैर में चोट आने पर आनन-फानन में पुलिस ने ट्रामा सेंटर भर्ती कराया वही चौकी इंचार्ज पपरेंदा धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि घायलों को तत्काल वाहन से ट्रामा सेंटर पुलिस प्रशासन ने खुद भर्ती कराया जहां पर हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है
यूपी आजतक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट
More Stories
हरिद्वार07जुलाई25*मुज़फ्फरनगर:दिल्ली-हरिद्वार मार्ग पर 10 जुलाई से बड़े वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
प्रतापगढ़07जुलाई25*भूलियापुर स्थित वन स्टॉप सेंटर से दो नाबालिग लड़कियां रहस्यमय तरीके से लापता हो गई
सहारनपुर:07जुलाई25*पुलिस मुठभेड हत्या के मुकदमे में 01 लाख का ईनामी शातिर बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार,