July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाँदा25अप्रैल24*थाने की कार ने घर के बाहर सो रही महिला को कुचला, मौत

बाँदा25अप्रैल24*थाने की कार ने घर के बाहर सो रही महिला को कुचला, मौत

बाँदा25अप्रैल24*थाने की कार ने घर के बाहर सो रही महिला को कुचला, मौत

– चालक सिपाही के विरुद्ध हुआ मुकदमा

बांदा
थाना चिल्ला की सरकारी कार से कुचल के एक अर्ध महिला की हुई मौके पर मृत्यु हो गयी है मौके पर भाजपा के मंत्री समेत उप जिला अधिकारी समेत कयी अधिकारी मौके पर पहुचे और मामले की जांच कर रहे हैं। वही मौके पर थाने की कार मे शराब की खाली बोतले भी मौजूद मिली जिस पर थाने मे दी गयी तहरीर पर सिपाही चालक अजय यादव के विरुद्ध थाने मे मुकदमा पंजीक्रत किया गया है । मामला चिल्ला थाने के तहत चिल्ला कस्बे का है जहाँ पर बुधुवार की रात्रि को शराब के नशे मे चिल्ला थाने सरकारी वाहन को चला रहे चालक सिपाही अजय यादव और साथ मे एक और सिपाही मौजूद द्वारा तेज कार से कस्बे के निवासी रज्जन देवी उर्फ रजनी पत्नी विजय निषाद घर के बाहर सो रही थी तभी थाने की सरकारी कार द्वारा बड़ी स्पीड से निकली और चिल्ला से सादीमदनपुर मोड़ के पास अपने घर के चबूतरे में सो रही महिला को कुचल दिया और उसके दीवार से जा टकराई जोर दार टक्कर की आवाज सुनकर छोटा बेटा सुनील पुत्र विजय कुमार 20 वर्ष है वो घर से बाहर निकाल और पड़ोसी सुनील उर्फ गोलू पुत्र राघुवीर निषाद निकला दोनो ने देखा की चिल्ला थाना की सरकारी गाड़ी उनके चबूतरा में चढ़ी है और मृतक रज्जन देवी उर्फ रजनी पत्नी विजय निषाद कार के नीचे है तभी सुनील उर्फ गोलू पुत्र रघुवीर निषाद के देखा की ड्राइवर सीट से अजय यादव सिपाही व बगल वाली सीट से जितेन्द्र सिपाही और अन्य सिपाही गाड़ी से उतर कर भाग रहे है।तभी लोगों ने गाड़ी के अन्दर देखा तो अंग्रेजी शराब व बियर की बोलते पड़ी मिली दारू के नशे में चूर अजय यादव सिपाही ने एक अर्ध महिला को मौत के घाट उतार दिया । मृतक के 3 लड़के व 3 लड़किया है जिनमे से अनिल उम्र 40 ,सुनील उम्र 24 , सुशील उम्र 23 ,राधा उम्र 30 , मंजू उम्र 26 , मोनिका उम्र 17 है पिता विजय निषाद सूरत में मजदूरी करता है इसके पास एक भी जमीन नहीं है सिर्फ घर छोड़ कर मौके पर एसडीएम शशि भूषण,अपर पुलिस अधीक्षक, व सीओ अजय कुमार सिंह और तिन्दवारी थाना फोर्स ,पैलानी थाना फोर्स,जसपुरा थाना फोर्स, व देहात कोतवाली की फोर्स मौजूद हैं । वही म्रतिका के पुत्र सुनील पुत्र विजय कुमार ने थाने मे दिये तहरीर मे बताया की जिस थाने की सरकारी वाहन को सिपाही अजय यादव चला रहा था उसमे एक सिपाही जितेंद्र सिंह भी मौजूद थे जो की नशे की हालत मे थे जिसने जोरदार तक्कर मार कर मेरी मा को मार दिया है जिसको लेकर थाने मे अजय यादव सिपाही के विरुद्ध धारा 279 और 304 ए के तहत मुकदमा लिख दिया गया है ।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.