January 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाँदा24अगस्त21*संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने की आत्महत्या मायके वालों ने लगाया लगाया हत्या का आरोप-

बाँदा24अगस्त21*संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने की आत्महत्या मायके वालों ने लगाया लगाया हत्या का आरोप-

बाँदा24अगस्त21*संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने की आत्महत्या मायके वालों ने लगाया लगाया हत्या का आरोप-

बांदा ब्यूरो।।पैलानी थाना क्षेत्र के अमलोर के मजरा कसियाडेरा में बीती रात घर से करीब 75 मीटर की दूरी पर बाहर स्थित बबूल के पेड़ पर संतोषिया उर्फ अर्चना पत्नी राम मूरत 25 वर्षकपड़े से फंदा डालकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया वही जब सुबह लोग जगे तो देखा तो परिजनों को सूचना दी वहीं परिजनों के पड़ोसियों ने मृतका के पिता भैरमा निवासी बरेहटा के बंजारी डेरा को सूचना दी 13सितंबर 2020 को पिता भैरमा अपनी लड़की संतोषी या को ससुराली जनों के द्वारा मारपीट करने पर अपने साथ ले लाया था और 12 जून 2021 को आपसी समझौता करने के बाद पिता भैरमाअपने दामाद राम मूरत के साथ अपनी लड़की संतोषियाउर्फ अर्चना उम्र 25 वर्ष को भेज दिया था वही इसके पूर्व 24 मई 2021 को भैरमा की दूसरी लड़की की शादी थी निमंत्रण दिया था और शादी पर संतोष या शामिल हुई थी वही बताया कि रक्षाबंधन के दिन मेरे दामाद ने मेरी लड़की को मारा पीटा क्योंकि मेरी लड़की रक्षाबंधन के दिन आने को मायके तैयार थी इसको लेकर मारपीट की और अक्सर मुझसे पैसे की भी मांग करता था मौके पर पहुंचने पर मेरा दामाद फरार हो गया है बता दें कि मृतिका के केवल 2 वर्ष की पायल लड़की है वर्ष 2017 में शादी हुई थी और सास की 11 महीने पहले मौत हो चुकी है

यूपी आजतक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.